PM Kisan 21th Installment Date: पीएम किसान योजना 21वीं किस्त तिथि जारी

Saroj kanwar
7 Min Read

अगस्त महीने के प्रारंभिक सप्ताह में किसानों के काफी लंबे समय के इंतजार के बाद केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को सफलतापूर्वक हस्तांतरित किया गया है। यह किस देश के 10 करोड़ तक किसानों के लिए प्रदान करवाई गई है।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पीएम किसान योजना की किस्तों के दौरान ₹2000 तक की राशि किसानों के लिए मिलती है जिसके लिए सरकार के द्वारा काफी बड़ा वित्तीय बजट तय किया गया था। किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो जाने के बाद अब अगली यानी 21वीं किस्त की बारी है।

सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर अभी कोई भी खबरें सामने नहीं आई है और न ही इस विषय पर कोई चर्चाएं हो रही है हालांकि सोशल मीडिया पर किसानों की संतुष्टि के लिए किसान योजना की कई प्रकार की अपडेट को जारी किया जा रहा है।

पीएम किसान योजना 21वीं किस्त

सरकारी प्रावधान के अनुसार पीएम किसान योजना के नियम के तहत किस्तों को 4 महीने के अंतराल पर ही किसानों के लिए प्रदान करवाया जाता है। इसी नियम के चलते 20 वी किस्त अगस्त महीने की शुरुआत में जारी हो जाने के बाद अब 21वी क़िस्त 4 महीने के बाद ही हस्तांतरित की जा सकेगी।

ऐसे किसान जो 20वीं किस्त का लाभ अनिवार्य तौर पर प्राप्त कर चुके हैं तथा 21वीं किस्त के इंतजार में है उन सभी के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से आगामी किस्त प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और किस्त हेतु पूर्ण रूप से पात्र हो जाना चाहिए।

PM Kisan 21th Installment Date 2025 Overview

विभाग का नामकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
आगामी क़िस्त21वीं
क़िस्त की राशि₹2000
लाभप्रतिवर्ष ₹6000 की वित्तीय सहायता
लाभार्थीभारत के समस्त लघु एवं सीमान्त किसान
लिस्ट का माध्यमऑनलाइन
पेमेंट मोडसीधे बैंक खाते में (DBT)
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान 21वीं किस्त के लिए पात्रता मापदंड

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के लिए निम्न किसान ही पात्र होंगे:-

  • ऐसे किसान जिनके नाम पर कृषि करने योग्य सीमित भूमि हो।
  • कृषि के अलावा किसान के पास अन्य कहीं से भी आय प्राप्त न होती हो।
  • वह निरंतर रूप से योजना की सभी किस्तों का लाभ प्राप्त करते आ रहा हो।
  • उसके बैंक खाते में डीबीटी या केवाईसी संबंधित कोई समस्या ना हो।
  • पीएम किसान योजना के निर्धारित सभी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करता हो।

पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी

पीएम किसान योजना के नए प्रावधान के अनुसार हर किस्त जारी किए जाने से पहले सरकार के द्वारा भारतीय किसानों के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से जारी किए जाते हैं ताकि किसानों के लिए उनकी पात्रता का पता चल सके और केवल जरूरतमंद किसानों के लिए ही लाभ वितरित किया जा सके।

ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए किसान योजना के तहत जारी करवाई जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना होगा। यह लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्रवार जारी करवाई जाती है।

पीएम किसान 21वीं किस्त की विशेषताएं

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-

  • यह किस्त उन सभी किसानों के लिए दी जाएगी जिन्होंने 20 वी किस्त का लाभ प्राप्त किया है।
  • 21वीं किस्त को देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए एक साथ ही ट्रांसफर किया जाएगा।
  • किस्त सभी किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी।
  • 21वीं किस्त के तहत किसानों के लिए ₹2000 का वित्तीय लाभ मिल सकेगा।
  • नए प्रावधान अनुसार जो किसान योजना से अभी पंजीकृत हुए हैं उनके लिए भी किस्त मिलने की उम्मीद है।

पीएम किसान 21वीं किस्त कब होगी जारी

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि योजना के नियम अनुसार किस्त को हर-चार महीने के अंतराल पर जारी किया जाता है। अगस्त महीने के बाद आपके किसान योजना की 21वीं किस्त को नवंबर या फिर 2025 के अंतिम महीने यानी दिसंबर तक अनिवार्य तौर पर जारी करवाई जाने की उम्मीद है।

सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए 21वीं किस्त के पुष्टिकृत निर्णय लिए जाने के बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से तिथि को घोषित कर दिया जाएगा ताकि सभी किसान निश्चित तिथि के मध्य अपनी किस्त की स्थिति जान सके।

पीएम किसान 21वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी में जाने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस निम्न प्रकार से चेक कर लेना होगा।-

  • सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां से लॉगिन करना होगा और मैं न्यू पेज में पहुंचना होगा।
  • मेनू में आपके लिए किसान अनुभाग मिलेगा उसमें इंटर करें और भुगतान स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब डायरेक्ट नई विंडो खुलेगी जहां पर किसान को अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भर जाने के बाद कैप्चा दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरीफाई कर देनी होगी।
  • अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए बेनिफिशियरी स्टेटस देख सकते हैं।

पीएम किसान योजना की लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

ऐसे किसान जिनके नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो उनके लिए किसान योजना की केवाईसी और अन्य सभी प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा कर लेना होगा।

किसान योजना का उद्देश्य क्या है?

किसान योजना का उद्देश्य भारतीय सीमांत वर्गीय किसानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें कृषि करने हेतु प्रोत्साहन देना है।

किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक सामग्री क्या है?

किसान योजना का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण क्रमांक आधार तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *