क्या आप भी इस दीपावली के शुभ अवसर पर अपने लिए शानदार स्टाइलिश बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आर्टिकल आपके लिए काम की है। इसलिए खबर माध्यम से मैं आपको बजाज की एक ऐसी स्टाइलिश बाइक के बारे में बताएंगे जिसे जानने के बाद आप शोरूम जाकर खरीद लेनेगे।
दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
9% की दर से 3 साल के लिए मिलता है तो आपको हर महीने emi 3111 रुपए बनेगीदरअसल हम बात कर रहे हैं 125cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar N125 की जिसे कंपनी ने हर हाल में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। बता दे इस को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को चार सिंगल टोन कलर और तीन डुएल कलर का ऑप्शन मिलाया गया। इसके साथ इसे पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। अगर नई बजाज पल्सर और 125 की कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 94707 रुपए है। अगर आप इसे नई दिल्ली में खरीदने जाएंगे तो आपको 7576 आरटीओ के रूप में और 6,561 रुपए इंश्योरेंस के रूप में देना पड़ेगा । यह सब मिलकर बाइक की कीमत 1,08,844 तक पहुंचेगी।
ईएमआई के प्लान की बात करें तो आप 11000 रुपए डाउन पेमेंट पर शोरूम से बाइक को खरीद सकते हैं
अगर ईएमआई के प्लान की बात करें तो आप 11000 रुपए डाउन पेमेंट पर शोरूम से बाइक को खरीद सकते हैं। आपको 97844 का लोन में लेना पड़ेगा। यह लोन अगर आपको को 9% की दर से 3 साल के लिए मिलता है तो आपको हर महीने emi 3111 रुपए बनेगी।
फीचर्स और इंजन
अगर बाइक के फीचर्स और इंजन की बात करें तो इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और डियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्टम से लैस किया गया है ICG, किक स्टार्ट, मोनोक्रोम LCD के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक में 9.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दी गई है। इसमें 124.58 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 12 PS की पावर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में 17 इंच के टायर दिए गए हैं।