1 July Rule Change:1 जुलाई से लागू होंगे ये 10 नए नियम, बंद होगी ये बैंकिंग सेवाएं

Saroj kanwar
4 Min Read

1 July Rule Change: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियम और बदलाव लेकर आती है, जो सीधे आम जनता के बजट और जीवनशैली को प्रभावित करते हैं. 1 जुलाई 2025 से कई जरूरी सेवाओं से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इसमें रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऑनलाइन वॉलेट, पैन कार्ड आवेदन, पुराने वाहनों पर प्रतिबंध और जीएसटी रिटर्न प्रक्रिया शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि किन-किन बदलावों पर आपको नजर रखनी चाहिए.

IRCTC Tatkal बुकिंग में OTP अनिवार्य

अब अगर आप IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो टिकट कन्फर्म तभी माना जाएगा जब आप मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करेंगे. यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा, जिसका उद्देश्य बॉट्स और एजेंटों की धांधली पर रोक लगाना है.

रेलवे किराया बढ़ा, अब यात्रा होगी महंगी

भारतीय रेलवे ने नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया बढ़ाकर ₹1 प्रति किलोमीटर कर दिया है. वहीं एसी क्लास का किराया ₹2 प्रति किलोमीटर तय किया गया है. इस फैसले से यात्रियों को अब पहले की तुलना में ज्यादा किराया देना होगा.

क्रेडिट कार्ड से जुड़े ICICI और HDFC के नए नियम

ICICI बैंक और HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सेवा शुल्कों में बदलाव किए हैं.

  • ICICI बैंक अब एटीएम से तीन बार से ज्यादा लेन-देन पर शुल्क वसूलेगा —
  • वित्तीय लेनदेन पर ₹23
  • गैर-वित्तीय लेनदेन पर ₹8.5
  • HDFC बैंक ने ऑनलाइन गेमिंग और थर्ड पार्टी वॉलेट पर भी
  • 1% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है.
  • Dream11, MPL, Rummy Culture जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर ₹10,000 से ज्यादा खर्च पर शुल्क लगेगा.
  • Paytm, Mobikwik जैसे वॉलेट में ₹10,000 से ज्यादा लोड करने पर भी शुल्क लागू.

यूटिलिटी और फ्यूल बिल भुगतान पर चार्ज

  • HDFC क्रेडिट कार्ड से अगर आप
  • ₹50,000 से ज्यादा का यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि)
  • ₹15,000 से ज्यादा का फ्यूल लेनदेन करते हैं,
    तो आपको 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

BBPS से ही करें क्रेडिट कार्ड भुगतान

भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए सभी क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान अनिवार्य कर दिया है. अब CRED, PhonePe, BillDesk जैसे प्लेटफॉर्म को BBPS से जुड़ना होगा, अन्यथा बिल भुगतान संभव नहीं होगा. अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने BBPS को एक्टिव किया है.

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार अनिवार्य

CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने आदेश जारी कर कहा है कि 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. जिन लोगों के पास आधार नहीं है, वे पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

दिल्ली के लिए नया नियम

  • वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार,
  • 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और
  • 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को
  • दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं मिलेगा. यह नियम वायु प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से लागू किया गया है.

GST रिटर्न दाखिल करने के नियमों में बदलाव

  • 1 जुलाई से GST रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया में बदलाव होगा.
  • समयबद्ध और सटीक रिटर्न दाखिल न करने पर
  • GST नोटिस और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.
  • इन नियमों से व्यापारियों और करदाताओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

संक्षेप में 1 जुलाई से बदलने वाले प्रमुख नियम

सेवा / सेक्टर बदलाव

  • रेलवे टिकट OTP से कन्फर्मेशन
  • किराया ₹1-₹2 प्रति किमी
  • HDFC क्रेडिट कार्ड 1% शुल्क गेमिंग, वॉलेट, बिल पर
  • ICICI ATM ट्रांजैक्शन ₹23/₹8.5 शुल्क
  • BBPS केवल BBPS से बिल पेमेंट
  • आधार-पैन लिंक नया पैन तभी मिलेगा
  • फ्यूल प्रतिबंध पुराने वाहन दिल्ली में बंद
  • GST रिटर्न में सख्ती और जुर्माना
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *