टीम इंडिया के स्वागत के लिए उलट पड़े लोग सड़को पर , नहीं देखा होगा कभी ऐसा नजारा

Saroj kanwar
4 Min Read

17 साल का T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को भारत में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। 30 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने देश को दूसरा T20 वर्ल्ड कप दिलाया है। इसके बाद आज टीम इंडिया भारत लौटी और वर्ल्ड चैंपियन टीम का मुंबई में जोरदार स्वागत किया गया। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान समारोह रखा गया। जहां बीसीसीआई ने इस टीम को 125 करोड़ रुपए की रकम देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूरा वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।

टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता था

साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता था। तभी कुछ ऐसा ही नजारा था लेकिन उस समय एयरपोर्ट के बाहर से भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी । टीम इंडिया ओपन बस में वानखेड़े पहुंची थी जिससे उसे काफी समय लगा था। इस बार हालांकि टीम इंडिया के ओपन बस में ‘विक्ट्री परेड’ नरीमन पॉइंट से स्टेडियम तक ही रखी गई थी। टीम इंडिया तकरीबन 6:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां से टीम इंडिया अपने होटल आईटीसी मौर्या गई। वहां रूकने ब्रेकफास्ट करने के बाद टीम इंडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की ।’

बारबाडोस में हरीकैन तूफान के कारण टीम इंडिया वहां फंस गयी थी

बता दे टीम इंडिया का स्पेशल विमान से भारत लाया गया क्योंकि बारबाडोस में हरीकैन तूफान के कारण टीम इंडिया वहां फंस गयी थी। ऐसे में BCCI सचिव जय शाह ने विशेष विमान की व्यवस्था की और टीम इंडिया को वापस लेकर आए। पीएम से मिलने के बाद टीम इंडिया ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। शाम को मुंबई पहुंचने के बाद टीम इंडिया बस में सवार हुई और नरीमन पॉइंट पहुंची। यहां से टीम इंडिया ओपन बस में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम 25 मुंबई की सड़कों पर लोगों का हुजूम था। लोग अपने स्टार खिलाड़ी और विश्व चैंपियन टीम की झलक पाने के लिए तरस रहे थे।

खिलाड़ियों ने फैंस काअभिवादन स्वीकार किया

इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने फैंस का निराश नहीं किया। खिलाड़ियों ने फैंस काअभिवादन स्वीकार किया। रोहित शर्मा और कोहली ने भी एक साथ मिलकर ट्रॉफी लहराई। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बेहद मस्ती करते हुए दिखे। स्टेडियम में भी टीम खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। BCCI ने पहले स्पोर्ट्स स्टाफ को सम्मानित किया। इसके बाद रोहित शर्मा , राहुल द्रविड़ , विराट कोहली ,जसप्रीत बुमराह को स्पीच के लिए बुलाया गया। कोहली ने अपनी स्पीच में खास तौर पर जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया और उनके लिए स्टेडियम में तालियां बजवाई। इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। टीम इंडिया ने पूरे स्टेडियम में चक्कर लगाया और भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ऑटोग्राफ वाली गेंद स्टैंड में फैशन की तरफ फेंकी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *