ये 7 सीटर कार लोगो को बनी हुई पहली पसंद ,स्कॉर्पियो से लेकर कई गाड़ियां हो गयी इसके सामने फैल

Saroj kanwar
3 Min Read

देश में 7 सीटर कारे लोगों के बीच काफी फेमस होने लगी है। यही वजह है की अब कंपनियां अपनी 5 सीटर कारो के भी 7 सीटर मॉडल लांच कर रही है । इसे सेंगमेंट में महिंद्रा स्कार्पियो जाना माना नाम है लेकिन एक कार ऐसी है जिसका दबदबा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह कार पुरे साल भर में बिक्री के मामले में नंबर वन पर रहती है। यह कार पिछले महीने 14,888 की है और इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है।

अपनी कंपनी की कई सस्ती कारों से बेहतर परफॉर्म कर रही है

यह कार अपनी कंपनी की कई सस्ती कारों से बेहतर परफॉर्म कर रही है और इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है। यह कार अपनी कंपनी की कई सस्ती कारों से बेहतर परफॉर्म कर रही है। यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की अर्टिगा mpv भी है जिसका 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले अर्टिगा की 14,888 यूनिट्स बिकी जबकि मार्च 2023 में ये आंकड़ा 9,028 यूनिट का था यानी सालाना आधार पर अर्टिगा की 5,860 यूनिट ज्यादा बिकी ओर इसे 65 परसेंट की सालाना ग्रोथ मिली।

बोलेरो स्कॉर्पियो को भी छोड़ा पीछे

मार्च की टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुती अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ही ऐसे दो मॉडल है जिन्हे सालाना आधार पर सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली। स्कॉर्पियो को 72 परसेंट तो वही अर्टिगा को 65% की सालाना ग्रोथ मिली। अर्टिगा की डिमांड का अंदाजा इस बात से पहले किया जा सकता है कि हर महीने से लगभग 14000 ग्राहक मिल रहे हैं। इसके सामने बोलोरो ,इनोवा ,फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल भी फेल हो रहे हैं।

अगर मारुति अर्टिगा की पिछले 6 महीना की सेल्स को देखे तो यह कार 2023 में इसकी 14,209 यूनिट , नवंबर में 2023 में 12857 यूनिट ,दिसंबर 2023 में 12975 यूनिट जनवरी 2024 में 14632 यूनिट ,फरवरी 2024 में 15519 यूनिट और मार्च 2024 में 14800 यूनिट्स बिकी यानी 6 महीने के दौरान इसकी कुल 85,080 यूनिट बिकी है।

स्पेसिफिकेशन और इंजन

मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102 bhp है अधिकतम पावर और 136 पॉइंट 8 nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ फाइव स्पीड मेनुअ लऔर सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और दोनों विकल्पेश किया जाता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 5 स्पीड में एनुअल गियर बॉक्स में उपलब्ध है। सीएनजी मोड में यह कार 87 एचपी की पावर और 121.5 nm का टॉर्क जनरेट करती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *