Pati Patni Aur Panga Promo: आप सभी को पता है कि क्लर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो में पति और पत्नी के बीच प्यार ओर नोंक-झोंक को दिखाया गया है.
स शो के जरिए सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्ते की अच्छी-बुरी हर बात सामने आ रही हैं. जिसे लोग खूब पंसद कर रहे है. हाल ही में शो का नया प्रोमो नजर आया है. रॉकी जायसवाल की मां यानी हिना खान की सास शो पर आई है.
हिना की सास ने अपनी बहू को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि शादी के बाद वे अपनी बहू के नखरे कैसे झेल रही है. सोशल मीडिया पर हिना खान की सास का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रॉकी की मां ने बताया कि ‘वो डाइनिंग टेबल पर बैठती है और उसे मसालों के बारे में कुछ नहीं पता. लेकिन जैसे ही मैंने बनाया हुआ खाना देखती है, तो कहने लगती है कि इसमें कुछ मिसिंग है. इसमें ये कम है, इसमें वो ज्यादा है.’
हिना इन बातों को सुनकर हैरान हो जाती है. रॉकी की मां की इस बात पर मुन्नवर कहते हैं कि आता जाता कुछ नहीं लेकिन नखरे हैं. ये सुन रॉकी की मम्मी कहते हैं- नखरें तो बहुत हैं…
उसके बाद हिना की सास कहती है कि घर में रह कर इनसे पंगा कौन लें. उस समय हिना का रिएक्शन देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर पंसद किया जा रहा है.
साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह शो असली फैमिली ड्रामा है, मजा आ रहा है!’