MS Dhoni समेत इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK, कई बड़े नाम की होगी छुट्टी

Saroj kanwar
2 Min Read

शनिवार 28 सितंबर कोBCCI ने आईपीएल मेगा एक्शन से पहले साफ कर दिया कि सभी टीम में कुल 6 खिलाड़ी को रिटर्न या आरटीएम कर सकेगी । हम आपको आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की सुपर टॉप खिलाड़ियों के बारे मेंतायेंगे जिन्हे csk रिटेन करेगी।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी सुपर किंग्स के पहले खिलाडी होंगे जिन्हे अनकैप्ड फ्रेंचाइजी खिलाड़ी के रूप में रिटर्न करेग। । दोनों की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार आईपीएल की चैंपियन बनी।

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके अपने टीम के कप्तान स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी अपने साथ बनाकर रखेंगे। गायकवाड चेन्नई के लिए बल्ले से कई शानदार प्रदर्शन किया। वह धोनी केकरीबी माना जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में ऋतुराज को कप्तानी मिली थी। ऋतुराज गायकवाड को CSK रिटर्न कर सकती है।

रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन होने वाले दूसरी बड़े खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लम्बे समय टीम के साथ जुड़े रहे । टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है की यह चेन्नई की टीम हर साल में अपने साथ बरकरार रखना चाहिए।

मथिसा पाथिराना

श्रीलंका की युवा तेज गेंदबाज में मथीसा पाथिराना सीएसके की चौथी खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटर्न करेगी। पाथिराना डेथ और शुरुआत दोनों समय कमाल की गेंदबाजी करते हैं। CSK अपने चैंपियन गेंदबाज को टीम से हटाना नहीं चाहेगी।

डेवोन कॉनवे


पिछले कुछ सालों से टीम के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बनकर उभरे डेवोन कॉनवे को सीएसके रिटेन कर सकती है। कॉनवे हालांकि पिछले सीजन चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेले थे। लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके उन्हें रिटेन कर सकती है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *