एशिया कप 2023 की तरह पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर हरकत करता नजर आ रहा है। अभी भारत को धमकी देने की खबरें सामने आयी ही थी कि पाकिस्तान एक नई डिमांड बीसीसीआई के लिए रख दी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने धमकी दी थी की यदि भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाक टीम T20 वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। लेकिन पाकिस्तान अब 19 जुलाई की बैठक से पहले नया मामला रचता नजर आ रहा है।
पाकिस्तान टीम अंत में हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गई थी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान शेड्यूल तैयार कर लिया ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच को मैच को भी पूरी तरह शेड्यूल कर दिया। लेकिन पाकिस्तान के इस प्लान में बीसीसीआई से पानी फेरने की फिराक में है। सिक्योरिटी कारणों के चलते बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए किसी भी हालत में राजी नहीं है। ऐसे ही कुछ एशिया कप 2023 में देखने को मिला था। हालांकि पाकिस्तान टीम अंत में हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गई थी।
बीसीसीआई हाइब्रिड की पेशकश चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर दी है
सूत्रों के माने तो इस बार भी बीसीसीआई हाइब्रिड की पेशकश चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर दी है। लेकिन पाकिस्तान बीसीसीआई से पाकिस्तान ना आने के लिए लिखित में पत्र की मांग की। इस मुद्दे पर 19 जुलाई को आईसीसी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। पीसीबी के सूत्र ने बताया अगर भारत सरकार पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देती है तो उन्हें लिखित में देना होगा। हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर आईसीसी को 5-6 महीने पहले जानकारी दे।
इस बार आईसीसी क्या फैसला करता है
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पाकिस्तान के लिए बीसीसीआई ने साफ इनकार कर दिया इस बार भी BCCI शख्त रुख अपनाती हुई नजर आ रही है। 2023 एशिया कप सभी मुकाबले में भारत और श्रीलंका यूएई में खेले थे ।अब चैंपियंस ट्रॉय के लिए पाकिस्तान अअदा हुआ है। देखना होगा कि इस बार आईसीसी क्या फैसला करता है