संजू सैमसन को आउट देने पर एक बार फिर मचा बवाल ,खिलाड़ी ने किया थर्ड अम्पायर का फैसला मानने से इंकार

Saroj kanwar
3 Min Read

ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2024 के सफर में मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये और प्लेऑफ में अपनी स्थिति में को मजबूत किया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल ने 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 201 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई।

राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन 46 गेंद में 86 रनों की पारी खेली

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन 46 गेंद में 86 रनों की पारी खेली। संजू तब तक बल्लेबाजी कर रहे थे राजस्थान मैच में बनी हुई थी। लेकिन राजस्थान के कप्तानअहम् समय पर कैच आउट हो गए। हालाँकि संजू सैमसन के कैच आउट होने पर जमकर बवाल हुआ। आईपीएल 2024 में अभी तक थर्ड अंपायर के कई फैसले ऐसे हैं जिसको लेकर काफी विवाद हुआ है और अब संजू सैमसन को लेकर थर्ड अंपायर की फैसले को लेकर भी एक बार फिर विवाद हो गया है।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की पारी का 16 ओवर फेंकने मुकेश कुमार आए थे। उनके इस ओवर की चौथे गेंद पर संजू ने डाउन द ग्राउंड शॉट खेला। लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ था और बाउंड्री लाइन पर शाइ हॉप ने उनका कैच लपका। शाइ हॉप इस दौरान बैलेंस बिगड़ा था लेकिन वह आखिर कैच लेने में सफल रहे। ऑन फिल्ड अम्पायर ने ये ये देखने के लिए की कैच क्लियर है या नहीं ,इसे थर्ड अंपायर के पास भेजा। थर्ड अम्पायर कुछ रिप्ले देखने के बाद संजू सैमसंग को आउट करार दे दिया।

हालांकि थर्ड अंपायर के इस फैसले पर सभी हैरान दिखे ,रिप्ले से साफ नहीं हो रहा था कि क्या शाइ हॉप क्लीन कैच लिया है या नहीं। थर्ड अंपायर के फैसले के बाद राजस्थान के डग आउट में भी निराशा दिखी। क्योंकि राजस्थान के डगआउट का मानना था कि शायद वह अपने बाउंड्री लाइन को टच किया है। संजय सेमसन इस दौरान पहले पवेलियन लौटने लगे लेकिन फिर इसके बाद वह मुड़े और फिल्ड अम्पायर के साथ बहस करते हुए नजर आए।

संजू सैमसन मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थी इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक स्टैंड कहते दिखे। हालांकि अंत में संजू को मैदान से वापस जाना पड़ा। संजू सैमसन 46 गेंदों में 8 चौके के और 6 छक्के के दम के पर 86 रनो पारी खेली। संजू के आउट होने का राजस्थान के लिए बड़ा झटका रहा क्योंकिसंजू अच्छी ले में थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *