हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की त्रयोदशी तिथि भगवान शंकर की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन प्रदोष व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने और विधि विधान से भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर भगवान शंकर की प्रिय चीज चढ़ाने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं।
यहां जानते हैं भगवान शंकर की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रदोष के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं
बेलपत्र
भगवान शंकर की पूजा बेलपत्र के बिना अधूरी मानी जाती है। प्रदोष के व्रत के दिन भगवान शंकर को बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए। प्रदोष व्रत की पूजा शाम को की जाती है। शाम के समय शिव भगवान की पूजा में बेलपत्र के साथ-साथ मदार के फूल ,धूप डीप अर्पित करने चाहिए।
अर्पित करें यह चीज
प्रदोष के दिन शिवलिंग पर आक फूल ,धूप , दीप ,घी , शहद ,दूध ,दही और गंगाजल अर्पित करनाअत्यंत शुभ होता है। इस व्रत के दिन भगवान शिव घी ,शक्कर ,गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करने से भक्तों का आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है।
भूलकर भी यह ना चढ़ाएं
भगवान शिव कोभूलकर भी सिंदूर ,हल्दी और तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए। यह चीज भगवान शंकर की पूजा में वर्जित मानी जाती है। माता पार्वती की पूजा प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर के माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में सुख में होती है।