मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को प्रदेश वासियों व किसानों को मिलेगी 4 बड़ी सौगातें, CM मोहन यादव ने किया ऐलान..

Saroj kanwar
3 Min Read

मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन मध्य प्रदेश की स्थापना मध्य प्रदेश की स्थापना हुयी थी। प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश वासियो को चार बड़ी सौगात देने वाले है। इसकी घोषणा सीएम ने कर दी है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजना की तैयारी लंबे समय से चल रही है जो अभी 1 नवंबर से मूर्त रूप ले लेगी।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य्प्रदेश प्रति सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार नए मिशन- युवा शक्ति, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण और किसान कल्याण पर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि यह योजना मध्यप्रदेश के विकास का मिल के पत्थर साबित होगी यह योजनाएं 1 नवंबर से धरातल पर उतरेगी।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत तब तक 80 लाख से अधिक किसान भाइयों की खाते में 1 हजार 643 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। सरकार ने फसलों के उपार्जन और मंडियों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं । मिट्टी परीक्षण में कृषि स्नातक युवाओं के साथ पार्टनरशिप कार्य करने की नीति बनाई गई है।

कृषि प्र-संस्करण उद्योगों को जाल बिछाकर स्थानीय स्तर पर ही कृषि उपज का मूल्य संवर्धन करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है । श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लागू रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति क्विंटल ₹1000 की विशेष प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

मिशन मोड में होगा काम


मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 नवंबर से प्रदेश में चार नए मिशन लागू किए जाएंगे । युवा शक्ति मिशन में शिक्षा ,कौशल विकास और रोजगार पर फोकस किया जाएगा। गरीब कल्याण मिशन के तहत स्वरोजगार सामाजिक सुरक्षा और आवास योजना की प्राथमिकता दी जाएगी।
नारी सशक्तिकरण मिशन में लाडली लक्ष्मी ,लखपति दीदी और महिला स्वयं सहायता समूह में के सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा। किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने और किसानों को राहत देने के प्रयास किए जाएंगे।

दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना


संभाग स्तर पर 10 नर्सरी को हाईटेक बनाने की कार्यवाही जारी है। प्रदेश के 40 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए हैं। प्रदेश में वर्ष 2028-29 तक सिंचाई क्षमता 1 करोड़ हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। MP Government Scheme

केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध – चंबल लिंक परियोजना पर भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए 2024-25 में मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौ-वंश रक्षा वर्ष मनाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *