यह खबर आपको हैरान करने वाली है आपको बता दें की रोहतक में एक ज्वेलर की दुकान से दिन दहाड़े दो महिलाओं ने चोरी कर ली साथ ही महिलाएं दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची थी तो सोने की नोज पिन खरीदी थी। इसके साथ ही उन्होंने सोने की नोजपिन मुंह में छुपा लिया और एक नोजपिन के ₹1500 देकर चलती बनी। जब उनकी हरकतों से दुकानदार को शक हो गया इसलिए उन्होंने मौके पर दोनों की तलाशी ली जिसमें एक महिला के मुंह से सोने की 5 नोजपिन बरामद हुयी। इसके साथ सुनार का आरोप है की पांच नोजपिन एक महिला ने निगल ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर महिला थाने को सौंप दिया।
महिलाएं काफी देर तक दुकान में रही इसके बाद उन्होंने एक नोजपिन खरीद के ₹1500 दे दिए
बता दें कि यह वारदात रोहतक के महम में आजाद चौक स्थित ज्वेलर राजकुमार लांबा की दुकान में हुई। राजकुमार ने बताया की की मंगलवार शाम को दुकान पर 2 महिलाये आयी उन्होंने नोजपिन की डिजाइन दिखाने के लिए कहा इसके बाद उनके सामने सोने की नोजपिन का डिब्बा रख दिया दोनों महिला डिब्बा उठाकर नोजपिन देखते रही इस दौरान चालाकी से 10 नोजपिन मुंह में रख लिया उनकी जगह नकली नोजपिन डिब्बे में रख दी। महिलाएं काफी देर तक दुकान में रही इसके बाद उन्होंने एक नोजपिन खरीद के ₹1500 दे दिए।
उन्होंने महिलाएं की हरकतों पर शक हो गया
दुकानदार राजकुमार का कहना है कि उन्होंने महिलाएं की हरकतों पर शक हो गया वो बार-बार अपने मुंह पर हाथ फेर रही थी। इसलिए जाने से पहले उनकी तलाशी ली। इस दौरान देखा कि एक महिला के मुंह में सोने की नोजपिन दबी हुई थी उसके मुँह से नोजपिन निकलवाई जबकि दूसरी महिला की मुँह में कुछ नहीं मिला हालांकि शक उस पर भी था इसलिए तुरंत नोजपिन का डिब्बा चेक किया उसमें रखी नोजपिन को चेक किया तो पता चला कि 10 नोजपिन नकली है।
डिब्बे से 10 असली नोजपिन निकाल कर नकली रख ली थी
ज्वेलर का आरोप है कि महिलाओं ने डिब्बे से 10 असली नोजपिन निकाल कर नकली रख ली थी। उसमें से पांच नोजपिन एक महिला के मुंह में से मिल गई जबकि बाकि पांचतिल्लियां दूसरी महिला ने निहल ली। इसके बाद जो उन्होंने पुलिस को सूचित किया थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ कर दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें थाने ले जाकर महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। महम चौकी प्रभारी पंकज ने बताया कि आज महिला थाना पुलिस ने महिलाओं को कोर्ट में पेश किया है। मामले की जांच जारी है।