कई बार जाने अनजाने प्रकृति से ऐसे खौफनाक दृश्य दिखाई देते हैं इसके बारे में हम अपने सपने में भी कल्पना नहीं कर सकते। इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो दिल दहला देते हैं। हाल ही में ऐसा ही नजारा सामने आ रहा है जिसे देखकर आपकी भी रूह काँप उठेगी वायरल हो रहे इस हैरान करने वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान से उड़ रहे प्लेन में अचानक की बिजली गिर जाती है।
यह वीडियो काफी डरावना और शॉकिंग है
आप देख कर कल्पना कर सकते हैं इसके बाद का नजारा कितना डरावना होगा। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल यह वीडियो एयर कनाडा बोइंग 777 का बताया जा रहा है। यह वीडियो तब का है जब एयर कनाडा बोईंग 777 वैनकूवर से उड़ान भर चुकी थी। वीडियो में देखा जा सकता है यह कैसे एकाएक टेकऑफ के बाद फ्लाइट ऊपर आकाशीय से बिजली गिर गई। यह वीडियो काफी डरावना और शॉकिंग है जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जता रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ रही
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @thenewarea51 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह गए है। वीडियो में देख सकते हैं कि आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ रही इस फ्लाइट में किस तरह अचानक सेआकाशीय से बिजली टकराती है। रात की बात तो यह है कि इससे फ्लाइट को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि जब यह हुआ था फ्लाइट में 400 से अधिक यात्री सवार थे।
बता दे फ्लाइट ने वेंकूवर एयरपोर्ट से लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। लेकिनह रास्ते में ही यह हादसा हो गया। 16 सेकंड की इस वीडियो को अब तक एक मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 4000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके यूजर्स पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक ने लिखा , थोड़ी देर के लिए पायलट को भी कॉफी की जरूरत पड़ी होगी। दूसरे यूजर ने लिखा ,यह वाकई काफी डरावना है।
यह स्पार्क जैसा था मानो कुछ जल रहा है
तीसरे ने लिखा ,यह स्पार्क जैसा था मानो कुछ जल रहा है। आपको बता दे की फ्लाइट बिजली गिरने का असर नहीं होता है। इसके पीछे की वजह प्लेन की बाहरी लेयर जो कार्बन को मिलकर बनी होती है। दरअसल बिजली को रोकने के लिए तांबे की पतली लेयर तैयार की जाती है जो कि प्लेन को चारों से चारों ओर से कवर करती है। लेकिन बिजली गिरने की आवाज जरूर सुनी जा सकती है।