किंग कोबरा का नाम सुनकर ही लोगों की बोलती बंद हो जाती है। जब किसी का सामना ब्लैक कोबरा से हो जाए तो शायद ही एक कदम बढ़े। हिंदुस्तान में बहुतसे लोग अपने घर के बाहर या छतो पर सोते हैं खुले में सोना थोड़ा लापरवाही भरा होता है। कोई भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है ।
किंग कोबरा से बहुत ज्यादा मौतें होने से इसका नाम बहुत डरावना लगता है
किंग कोबरा से बहुत ज्यादा मौतें होने से इसका नाम बहुत डरावना लगता है। लेकिन जितना आक्रामक है उतना ही शांत भी है। कोबरा आपके पास से निकल भी जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।
सांप से किसको डर नहीं लगता अगर वो उसे दूर से देख ले रूह तक काँप जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आपकी पीठ पर बैठ जाए तो क्या होगा। क्यों हो गयी न हालत खराब आपकी सुनकर ही हालतखराब हो गयी जरा सोचिए उसके साथ क्या हुआ होगा जिनके साथ सच में हुआ होगा।
दरअसल एक सोती हुयी महिला के पीठ पर किंग कोबरा जाकर बैठ गया। भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है। महिला और किंग कोबरा का वीडियो सोशल मीडियाहजारो बार देखा जा चुका है। आप भी इस वीडियो को देख हैरान रह जायेंगे।