OMG :टाटा की इस कार ने मचा दिया मार्केट में कोहराम ,8 लाख की ये गाड़ी लोगो को बना रही है दीवाना

Saroj kanwar
3 Min Read

टाटा मोटर्स ने दिसंबर में 2023 में बिक्री में कमाल कर दिया। कंपनी की एक कार ने लोगों को इतनी पसंद आयी की पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी। आपको बता दें की मासिक बिक्री में हमेशा नंबर वन पायदान पर मारुति की कारें रहती थी लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने इस कार की बदौलत अपनी बाजी को पलटते हुए खेल को अपने नाम कर लिया। पिछले महीने टाटा की स्टार परफॉर्मर कार ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वही कंपटीशन की अन्य कारों की बात करें तो मारुति ब्रेजा ,किआ , सोनी ,हुंडई ,वेन्यू और महिंद्रा xuv300 जैसी कार नेक्सॉन के मुकाबले बिक्री में काफी पीछे रही।

नई नेक्सॉन का डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को पसंद आ रहे हैं।

टाटा नेक्सॉन को पिछले साल सितंबर में फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया गया था जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों को नई नेक्सॉन का डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को पसंद आ रहे हैं। नेक्सॉन की बात करें तो इसने देश की मिडिल क्लास की चहेती रही मारुति वैगनआर को पहचानते हुए नंबर वन कर का खिताब हासिल कर लिया है। बता दे नेक्सॉन पहले ऐसी कार कॉम्पेक्ट ऐसी रही है जो पहली बार ऐसा कर पाई है। दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स के नेक्सॉन की कुल 15,284 यूनिट की बिक्री दर्ज की है ।

वहीं नवंबर की बात करें तो इसकी बिक्री 14,916 यूनिट थी। नेक्सॉन की साल की मासिक बिक्री में 368 यूनिट्स का इजाफा हुआ है।

सबसे अधिक बिकने वाली टॉप फाइव कारों में दूसरे नंबर पर मारुति की कॉन्पैक्ट सेडान डिजायर रही जिसकी 14012 यूनिट्स बिक्री हुई। वहीं तीसरे पायदान पर टाटा पंच ने अपनी जगह बनाई ,टाटा की ये छोटी suv दिसंबर में कुल 13787 यूनिट्स बिकी। चौथे पायदान पर मारुति की 7 सीटर मारुति अर्टिगा रही जो कुल 12975 यूनिट्स बिकी जबकि पांचवें स्थान पर मारुति की कॉन्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा रही है जिसकी कुल 12844 यूनिट्स बेचने में कंपनी कामयाब रही।

इसे पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया दे दिया है

नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को दीवाना बना रहा कंपनी ने इसे पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया दे दिया है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। इसमें नए डिजाइन का स्प्लिट एलईडी हेडलाइट ,रिडिजाइन फ्रंट और बैक बंपर और नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है। कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। कार के अंदर अब नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील ,नया डैशबोर्ड लेट आउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *