OMG : इस स्टॉक ने बना दिया निवेशकों को लखपति ,50 हजार निवेश करने पर मिले 18 लाख रूपये

Saroj kanwar
3 Min Read

गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन गुजरात एक जानीमानी रियल एस्टेट कंपनी है ,जिसने बीते कुछ वर्षों में निवेशकों को भारी मुनाफा कमा कर दिया है। बीएसई पर इस कंपनी के शेयर 5 सालों में 33 रुपए के स्तर से बढ़कर 1235 रुपए तक पहुंच गया है। यह शानदार प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए Multibagger Share बनाता है। पिछले 1 साल में ही शेयर ने 171% का जबरदस्त रिटर्न दिया है जिसने उसे चर्चा का विषय बना दिया है ।
लगातार बढ़ता मार्केट

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप और शेयर प्रदर्शन

कम्पनी को मौजूदा मार्केट कैप 10,300 करोड रुपए है। गणेश हाऊसिंग का शेयर 9 जनवरी 2025 को BSE पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,367.15 रुपये तक पहुंचा। इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 441.05 रुपए था जिसे 11 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया है। शेर की फेस वैल्यू ₹10 है। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि कंपनी ने किस तरह रियल स्टेट सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत की है।

निवेशकों को 4 वर्षों में 3594% का रिटर्न

गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन ने पिछले 4 वर्षों में निवेशकों को 3594% का अद्वितीय रिटर्न दिया है। 11 जनवरी 2021 को 33 पॉइंट 45 पर उपलब्ध यह शेयर 10 जनवरी 2025 को 1235.65 रुपए तक पहुंच गया। अगर किसी ने 4 वर्ष पहले ₹50000 निवेश किए होते तो आज यह रकम 18 लाख रुपए हो जाती है इसी तरह ₹100000 का निवेश 37 लाख और ₹200000 का निवेश देते 73 लख रुपए तक अधिक हो गया।

प्रमोटर्स की पकड़

दिसंबर 2024 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 73.6% से हिस्सेदारी थी। जो इसे शेयरधारकों को भी विश्वास को दर्शाता है। बीएसई के अनुसार ,गणेश हाउसिंग का शेयर केवल 3 महीना में 40% मजबूत बना हुआ है। कंपनी के लिए आपका प्राइस बैंड 1,482.75 रुपए और लोअर प्राइस बैंड 988.55 रुपए तय किया गया है। सर्किट लिमिट 20% है, जो इस स्टॉक की उच्च तरलता को दिखाता है।

वित्तीय नतीजे और भविष्य की सम्भवनाये

गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन 17 जनवरी 2025 को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। जुलाई सितंबर 2024 में कंपनी का स्टैंड लोन रिवेन्यू 242.31 करोड़ रुपए था जबकि शुद्ध मुनाफा 154.94 करोड रुपए रहा। वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 594 पॉइंट 41 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 270 पॉइंट 94 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *