OMG ;दिल्ली में भारी बारिश ने मचा दिया कोहराम ,तोड़ इतने सालो का रिकॉर्ड ,यहां जाने IMD की आगे की भविष्यवाणी

Saroj kanwar
3 Min Read

दिल्ली एनसीआर मानसून की बारिश जोरों पर है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में जमकर बरसे बारिश के बाद तापमान कमी है और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम को हो खुशगवार गया। अच्छे मौसम के साथ कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो गई । जल भराव की वजह से कई जगह पर ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त 378.5 मिमी बारिश हुई

कहीं हिस्सों में बारिश के बाद दिल्ली के मिंटो रोड ,आईटीओ ,मेहरौली ,बदरपुर रोड ,धौला कुआं जैसे इलाको में पानी भर गय। कालिंदीकुञ्ज , दिल्ली -गुरुग्राम सीमा ,,सराय ,काले खान ,काले खां और जीटी करनाल रोड तहसील इलाको में 1 घंटे से अधिक समय तक जाम जाम लगा रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त 378.5 मिमी बारिश हुई जो पिछले 12 वर्षों में शहर में हुई सबसे अधिक बारिश है।

मानसून सत्र की कुल बारिश 825 पॉइंट 5 मिमी हो गई है

आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार तक 378.5 मिमी वर्षा दर्ज की जो अगस्त 2013 में दर्ज की गई 321 पॉइंट 4 मिमी बारिश की पिछले उच्च रिकॉर्ड से अधिक है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार ,पिछले 15 वर्षों में सर्वाधिक बारिश 2010 में दर्ज की गई थी उसे दौरान शहर में 455 पॉइंट 1 मिमी बारिश हुई थी। बाकी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अगस्त में अब तक की सर्वाधिक वर्षा 1961 में 586.3 में मीटर की गई थी और बृहस्पतिवार की सुबह की बारिश के बाद सफदरगंज वेधशाला ने 77 मिमी बारिश दर्ज की है। जिससे मानसून सत्र की कुल बारिश 825 पॉइंट 5 मिमी हो गई है।

दिल्ली की वार्षिक औसत 726.3 मिमी को पहले ही पार कर चुका है

यह आंकड़ा दिल्ली की वार्षिक औसत 726.3 मिमी को पहले ही पार कर चुका है। आईएमडीबी ने शुक्रवार से आसमान में बादल छाए रहने वालों की बारिश होने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को दिल्ली की अधिकतम और क्रमश: 34 और 24 ग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *