Bollywood 80’s Superhit Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आज भले ही पूरी दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है। लेकिन एक दौर ऐसा आया भी आया था जब कई फिल्में करने के बाद भी स्टार का रुतबा नहीं मिलने के कारण मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti) डिप्रेशन में चले गए थे। जी हां……. 80 का दशक आते-आते मिथुन चक्रवर्ती 25 के लगभग फिल्मे कर चुके थे। इन फिल्मों में मिथुन की कई फिल्में सुपरहिट भी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद मिथुन चक्रवर्ती को स्टार का वो दर्ज नहीं मिला था इसकी तलाश में वो दिन-रात मेहनत कर रहे थे। जिसके चलते मिथुन चक्रवर्ती पूरी तरह से डिप्रेशन में चले गए थे। ‘डिप्रेशन की बात मिथुन चक्रवर्ती ने तकदीर के बादशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई के साथ की थी सांझा
मिथुन चक्रवर्ती ने 80 के दशक में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को ‘तकदीर का बादशाह’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर बताई। सुभाष घई ने बाकायदा एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती की डिप्रेशन का जिक्र किया है। जब सुभाष काई को उनकी परेशानी का पता चला तो उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ डिस्को डांसर फिल्म बनाने की बात कही। इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को जिमी के नाम से मशहूर बना दिया था। ‘डिस्को डांसर’ फिल्म ने 80 के दशक में विदेश में भी खूब कमाई की थी।
80 के दशक में आई ‘डिस्को डांसर’ फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को बना दिया था रातों-रात सुपरस्टार
80 के दशक में लगभग 25 फिल्में करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti journey) ने बॉलीवुड के विख्यात निर्देशक सुभाष घई के साथ ‘डिस्को डांसर’ फिल्म की। 1981 में रिलीज हुई डिस्को डांसर फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात सुपरस्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। इस फिल्म में के सुपरहिट गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया।
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के दमदार अभिनय के चलते अब डायरेक्टर्स की उनके घर के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी। इस फिल्म ने उस दौर में कई रिकॉर्ड कायम किए थे।
‘आई एम ए डिस्को डांसर’ गाना देखकर लोग करने लगे थे मिथुन चक्रवर्ती की माइकल जैक्सन से तुलना
‘आई एम ए डिस्को डांसर’ गाने (Old super hit song) में मिथुन चक्रवर्ती की जबरदस्त डांस को देखकर लोग उनकी तुलना माइकल जैक्सन (Michael Jackson) से करने लगे। यह फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit old Hindi song) ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ को बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) जी अल्टीमेट सुपरहिट गाना बताया है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ उस दौर की मशहूर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री किम ने अहम किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म से पहले किम की एक ही फिल्म रिलीज हुई थी। इसके अलावा राजेश खन्ना भी विशेष भूमिका में नजर आए थे।