Old Hindi Song: 2 मिनट 57 सेकंड  यह गाना आज भी बना हुआ है हिट, राजेश खन्ना और नंदा के रोमांटिक अंदाज ने 70 के दशक में जीत लिया था फैंस का दिल

Saroj kanwar
3 Min Read

70’s Superhit Hindi Song: 70 के दशक में बॉलीवुड की सुपरस्टार राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया सुपरहिट हिंदी गाना ‘नैनो में निंदिया है’ आज के दौर में भी हिट बना हुआ है। इस गाने में राजेश खन्ना और नंदा के रोमांटिक अंदाज ने 70 के दशक (70 के दशक के हिंदी गाने) में फैंस का दिल जीत लिया था।

1972 में रिलीज हुए इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को आवाज लता मंगेशकर और किशोर कुमार जी ने मिलकर दी थी। ‘नैनो में निंदिया है’ गाने (Old Hindi Song) को उस दौर में हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा कई-कई बार सुनने के बाद भी मन नहीं भरता था। यह गाना 54 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में हिट बना हुआ है।

बॉलीवुड के जादुई सिंगर किशोर कुमार और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज (Kishore Kumar and Lata Mangeshkar song) में बने इस गाने को आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। पति और पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाता हुआ यह सदाबहार गाना आनंद बक्शी जी ने लिखा था। आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) द्वारा 54 वर्ष पुराने सुपरहिट हिंदी गाने ‘नैनो में निंदिया है’ के बोल आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों के कानों को खूब भाते हैं।

‘नैनो में निंदिया है’ गाने में राजेश खन्ना और नंदा की देखने को मिली थी गजब की केमिस्ट्री 

70 के दशक में 54 वर्ष पहले रिलीज हुए सुपरहिट हिंदी गाने (70’s Superhit Hindi Song) ‘नैनो में निंदिया है’ का जादू इस दौर में भी दर्शकों पर बरकरार है। इस गाने में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नंदा की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। उस दौर में राजेश खन्ना और नंदा (Nanda) द्वारा किए गए इस गाने में दिल को छू लेने वाले अभिनय की फैंस दिल खोलकर तारीफ करते थे। राजेश खन्ना और नंदा के शानदार अभिनय और किशोर कुमार के साथ लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के चलते यह गाना (Lata Mangeshkar song) आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों का फेवरेट बना हुआ है।

इस सदाबहार गाने को कल्याणजी और आनंदजी (Kalyanji AnandJi)द्वारा मधुर संगीत से सजाया गया था। ‘नैनो में निंदिया है’ गाने को दिया गया कल्याणजी आनंदजी का संगीत पिछले 54 वर्षों से हिंदी संगीत प्रेमियों के कानों को सुकून दे रहा है। लता मंगेशकर की मधुर आवाज में बना यह सदाबहार गाना (Evergreen Old Hindi Song) आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना इस गाने को 70 के दशक में हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा पसंद किया जाता था।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *