ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के लिए जानी जाती है जिसकी मार्केट में जमकर डिमांड देखने को मिलती है। अब कंपनी जल्दी ही अपनी एक नई शानदार स्कूटर को उतारने की तैयारी कर रही है जिसे कंपनी ने जेनरेशन 3 प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसकी जानकारी ओला कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर देते हुए इसके बारे में जानकारी की दी है।
भाविश अग्रवाल द्वारा X (ट्विटर) पर किये इस नई स्कूटर के बारे में खुलासा किया है की जनरेशन 3 प्लेटफार्म पर तैयार नए स्कूटर से 31 जनवरी सुबह 10:30 बजे लॉन्च कर दिया गया । इससे स्कूटर की हल्की सी झलक भी देखने को मिली है।
नए स्कूटर के साथ बेहतर परफॉर्मेंस
थर्ड जनरेशन प्लेटफार्म पर तैयार होने वाली स्कूटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगी। इन वाहनों में इंटीग्रेटेड बैटरी के साथ मैग्नेटलेस मोटर दी जा सकती है जिससे इस स्कूटर की परफॉर्मेंस पहले से कहीं ज्यादा बेहतर देखने को मिलेगी।
नए स्कूटर्स मचाएंगे धमाल
Ola की नए इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट के साथ पेश होगी जिसमें पहला वेरिएंट एस2 और दूसरा एस3 को उतारा जा सकता है।