ओला ने लॉन्च किया ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जो चेलगा बिना की ड्राइवर के ,यहां जाने इस स्कूटर की पूरी डिटेल

Saroj kanwar
2 Min Read

भारत कीलीडिंग राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Ola Solo ‘ को पेश किया है सोलो को भारत का पहला ‘ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ कहा जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी पूरी तरह से ऑटोनॉमस केपीबिलिटीज और एंडवांस AI टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन कम्युनिटी को बदलने का वादा करता है। फिलहाल इसकी इसकी लांचिंग या कीमत को लेकर जानकारी नहीं मिली है। यह एक प्रोटोटाइप है।

रिपोर्ट के मुताबिक ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इक्विप्ड ,सोलो पूरी तरह से ऑटोनॉमस और ट्रैफिक सैवी स्कूटर है। इनोवेटिव JU-GUARD एडोप्टिव एल्गोदिरम से पावर्ड, हर राइड को सीखता है और एक स्मार्ट और ज्यादा एफिशिएंट ट्रैवल एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इसमें दिया गया इन -हाउस -चिप LMA09000 शहर की सड़कों पर सहजता से नेविगेट करने के लिए रियल लाइफ ट्रैफिक डाटा का उपयोग करता है।

ओला इलेक्ट्रिक को को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोलो के लॉन्च की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की और इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेक्टर में एक माइलस्टोन बताया। उन्होंने राइड-हेलिंग और लोकल कॉमर्स में एक आदर्श बदलाव का संकेत देते हुए इसकी ऑटोनॉमी ,AI कैपेबिलिटी और डेलीकम्यूट में सिमलेंस इंटीग्रेशन पर जोर दिया।

भावेश अग्रवाल ने एक्सपर्ट शेयर किए गए अपने पोस्ट में यह लिखा है कि कोई अप्रैल फूल जोक नहीं है। क्योंकि वीडियो को 1 अप्रैल को जारी किया गया था ,उन्होंने लिखा कि जारी किए गए वीडियो का उद्देश्य लोगों को हंसना था लेकिन इसके पीछे की तकनीक कुछ ऐसी है जिस पर हम काम कर रहे है और प्रोटोटाइप बनाया है। यह दर्शाता है कि हमारी इंजीनियरिंग टीम किस प्रकार का इन्नोवेटिव काम करने में सक्षम है। ओला ‘सोलो ‘मोबिलिटी के फ्यूचर की एक झलक है और हमारी इंजीनियरिंग टीमें टू व्हीलर में ऑटोनॉमस और सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक पर काम कर रही है जिसे आप हमारे भविष्य के प्रोडक्ट्स में देखेंगे

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *