स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी आगे अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 रेंज की कीमत में ₹25000 की कटौती की है। कंपनी ने जानकारी शुक्रवार की दी है ओला ने कहा ,संशोधित कीमते फरवरी में ही प्रभावी होगी। Ola S1 X+ की कीमत 1 पॉइंट 9 लाख से घटकर र 84999 हो गई है। वही ओला S1 और की कीमत घटकर घटकर 1 पॉइंट 19 लाख रुपए से ए 1.05 कर दी गई है।
एक्सचेंज बोनस और किट क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स दिए गए थे
इसी तरह ओला S1 प्रो की कीमत अब 1 .48 लाख रुपए से घटकर 1.30 लाख रुपए कर दी गई है । यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। आपको बता दें की जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक की ओर से S1 X प्लस पर ₹20000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है ,साथ ही S1 प्रो और S1 और पर फ्री एक्सटेंडेंट वारंटी , एक्सचेंज बोनस और किट क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स दिए गए थे।
ग्राहकों का अट्रैक्टिव फाइनेंस ऑप्शंस भी दिए जाएंगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक ,ग्राहकों का अट्रैक्टिव फाइनेंस ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। इनमें 0 डाउन पेमेंट नो कॉस्ट EMI , 0 प्रोसेसिंग फीस और आकर्षक 7.99 परसेंट ब्याज दर शामिल होंगे। इन इनिशिएटिव का लक्ष्य ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में परिवर्तन को ज्यादा अपीलिंग बनाना और वित्तीय रूप सेव्यवहार्य बनाना है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक S1 और और S1 प्रो स्कूटर के लिए बैट्री पैक पर 8 साल या 6000 किलोमीटर की वारंटी पेश की है। खरीदार एडिशनल ₹5000 देकर 1 लाख किलोमीटर की और 12500 देकर 1 पॉइंट 25 लाख KILOMITR के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प चुन sakte है ।