Office Vastu Tips: अपने वर्क डेस्क पर रखें ये चीजें, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की!

Saroj kanwar
2 Min Read

Vastu Tips For Career.नौकरी की पेश में लगे या फिर बिजनेस कर रहे लोग कढ़ी मेहनत करते है। तब जाकर महीने में कमाई हासिल होती है।  कोई ऐसी वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय अपनाना चाहिए। जो नौकरी में उन्नत और कमाई के साधन बढ़ा सकती हैं। लाख कोशिशें करने के बाद ही ऐसे कामगार व्यक्ति सफल नहीं हो पाते हैं। हालांकि अपने काम में मेहनत बहुत करते हैं।

अगर आप भी ऐसी समस्या से ग्रसित चल रहे है। तो वास्तु शास्त्र में बताए गई चीजों को कार्य स्थल पर रख सकते हैं। जो आपकी एकग्रता को बढ़ाएंगे बल्कि कैरियर बिजनेस में भी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हम आपको बताते हैं ऐसी कौन चीज जो आपके वर्किंग टेबल पर होनी चाहिए।

रखें मोमबत्ती या लैंप

आप  स्टडी या वर्क डेस्क पर लाल मोमबत्ती या टेबल लैंप रख सकते हैं, जिससे मोटिवेशन बना रहता है और आलस दूर होता है, खास बात यह है कि लाल रंग करियर और आत्मविश्वास का प्रतीक माना गया है।

व्यवस्थित रखें किताबें और डायरी

आप के कमरें में अव्यवस्थित या गंदी किताबें नकारात्मकता फैलाती हैं। वास्तु के मुताबिक पढ़ाई की किताबें और नोट्स को व्यवस्थित तरीके से रखें। ऐसा रकने से विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है।

श्री यंत्र या गणेश जी की छोटी मूर्ति

आप को बता दें कि श्री यंत्र समृद्धि और सफलता का प्रतीक है, जिससे आप अपने वर्किग टेवल या स्टडी टेवल पर गणेश और श्री यंत्र को रख सकते है। ध्यान रहें कि डेस्क के दक्षिण-पूर्व कोने में ये रखें। वास्तु में ऐसा उपाय करने से करियर में आ रहे रुकावटें दूर होती है।

जरूर रखें तुलसी का पौधा या बंबू प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप वर्किंग टेबल पर तुलसी या फिर बंबू प्लांट रख लेते हैं। तो पॉजिटिव एनर्जी का प्रभाव होता है। इसे आप उत्तर पूर्व कोने में रखें। जिस घर में शांति ऊर्जा भी बनी रहेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *