माना जाता है कि घर में अगर आप लड्डू गोपाल को रखें और इसकी सही तरीके से देखभाल करें तो घर में वैभव आता है और परेशानियां दूर होती है। यही नहीं सुख और शांति का वास भी घर में बना रहता है। यह भी माना जाता है मौसम के हिसाब से लड्डू गोपाल को भोग भी चढ़ाना चाहिए। ज्योतिष आचार्य पंडितों का मानना है कि उनको नहलाने ,धुलाने और खान-पान की व्यवस्था भी मौसम के अनुरूप होनी चाहिए।
इसके लिए जानते हैं कि आखिर सर्दियों में लड्डू गोपाल को आप क्या भोग चढ़ा सकते हैं।
लड्डू गोपाल को सर्दियों में खिलाए यह भोग
गर्म दूध दे
पंडित का मानना है की सर्दियों के मौसम में ललड्डू गोपाल का ठंडा नहीं गुनगुना दूध पिलाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप दूध में केसर और हल्दी मिलाकर उन्हें पिलाया ऐसा करने से भी खुश होते हैं।
गोंद का लड्डू
अगर आप सर्दियों में लड्डू गोपाल का एक समय के भोग के रूप में गोंद का लड्डू खिलाए तो इसका शुभ परिणाम मिलता है। इसे गोपाल को ठंड नहीं लगती है।
साग का भोग
सर्दियों में साग बाजार में काफी मिलता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है लड्डू गोपाल को साग को भोग चढ़ाएं इससे बुध ग्रह तो शांत होगा और गोपाल की सेहत में अच्छी रहेगी।
पीले लड्डू का भोग
भगवान विष्णु की हर अवतार की पीले चीज पसंद होती है। इसके लिए आप लड्डू गोपाल को किसी भी तरह पीले रंग के लड्डू भोग में चढ़ा सकते हैं।
पंजीरी का भोग
अगर आप सर्दी में मौसम में लड्डू गोपाल को पंजीरी के लड्डू का भोग लगाया तो इससे घर की सारी परेशानियां दूर होगी और घर में खुशहाली आएगी।