OCIL Assistant Recruitment 2025 : अगर आप भी किसी सरकारी इंश्योरेंस सेक्टर में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो अब जल्द ही आपका सपना पूरा होगा. हाल ही में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट (क्लास III) के 500 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए सभी उम्मीदवार OICL की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन पदों में कुछ बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल हैं. सभी उम्मीदवार 2 अगस्त, 2025 से 17 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
पदों की डिटेल
पद का नाम – असिस्टेंट (क्लास III)
कुल वैकेंसी – 500
आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया – टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा, भाषा परीक्षा
टियर 1 परीक्षा (प्रारंभिक): 7 सितंबर 2025
टियर 2 परीक्षा (मुख्य): 28 अक्टूबर 2025
रीजनल लैंग्वेज टेस्ट: जल्द घोषित की जाएगी
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों चयन तीन फेज में होगा – पहले टियर 1 (प्रारंभिक परीक्षा), फिर टियर 2 (मुख्य परीक्षा) और आखिर में रीजनल लैंगुएज टेस्ट.