किसान अगर अपनी फसल की सुरक्षित है। जंगली जानवर खेतों में घुस आते हैं इसलिए आपको बताते हैं एक ऐसी की मशीन के बारे में जो खेतों की सुरक्षा दिन रात बराबर करेगी । किसान बड़ी मेहनत और पैसे खर्च करके फसल तैयार करते हैं लेकिन छुट्टा जंगली जानवर जैसे कि नीलगाय, जंगली सूअर आदि फसल बर्बाद कर देते हैं। जिसके लिए किसानों को तकवारी करनी पड़ती है जो की मेहनत का काम होता है। दिन में तो ठीक है लेकिन रात के समय जंगली जानवर किसान अटैक कर सकते है इसलिए यह खतरनाक काम हो जाता है। तो अगर किसान अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचना चाहते हैं तो यहां पर एक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं जो की खेत की सुरक्षा दिन रात करेगी। किसी भी तरह का कोई जंगली जानवर है तो किसानों की सीमा के अंदर नहीं जाएगा।
चार्जेबल बैटरी वाली मशीन
दरअसल हम झटका मशीन की बात कर रहे है जिसमें 4 जनवरी लगी थी जिससे यह लगातार खेत की सुरक्षा में बनी रहती है। इस मशीन में दो तार लगे रहते हैं जिन्हें खेत में चारों तरफ खींचे जाते हैं और अगर इन तारों से जंगली जानवर गुजरते हैं तो उन्हें तेज झटका लगता है जिसकी वजह से वह दोबारा खेत के पास नहीं आते और दूर भाग जाते है लेकिन इससे जंगली जानवरों को कोई नुकसान नहीं होता। मगर वह डर जाते क्योंकि जोर का झटका लगता है इस तार से इंसान को किसी भी तरह खतरा नहीं होता। बस एक झटका से महसूस होता है चलिए आपको बताते हैं एक मशीन से कितना बीघा को सुरक्षित करेगी और इस मशीन की कीमत क्या है।
अब खेतो की फसलों को जानवरो से बचाने के लिए लगाए खेत की सिमा पर ये मशीन ,आसपास भी नहीं फटकेंगे जानवर
खेत की सुरक्षा करने के झटका मशीन एक शानदार विकल्प है क्योंकि इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान का नहीं होत। ना ही फसल को किसी तरह का नुकसान होता है की खेत मेड़ो पर किसानों से लगा सकते हैं जिसे जंगली जानवरों कोई भी खेत के अंदर नहीं आ पाएगा। यह मशीन 20 से 25 बीघा तक फसल की सुरक्षा करने की क्षमता रखते है यानी कि एक मशीन 25 बीघा के खेत की तकवारी किसान कर सकते हैं।
इस मशीन की कीमत के बारे में बात करें तो अलग-अलग कंपनी और क्षमता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है इसमें 8000 से लेकर 10000 के बीच में यह मशीन मिल जाती है। तब तक अगर किसान जंगली जानवरों से परेशान तो झटका मशीन के बारे में दुकान में जा सकते है और पता कर सकते हैंया फिर जो कि किसान झटका मशीन का इस्तेमाल कर रहे उनसे भी संपर्क करके विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।