जब भी मछली पालन के बारे में सोचते हैं तो आमतौर पर हमारे मन में ख्याल आता है कि इसे या तो नदियों या फिर तालाब में किया जाता है। लेकिन अब नई तकनीक की मदद से मछली पालन करना अब और आसान हो गया है। आप इसे आसानी से कहीं भी कर सकते हैं। जी हां अब इसे घरों में भी किया जा सकता है।
कई बार लोग मछली पालन करने का प्लान को बनाते हैं। लेकिन उनके पास इसके लिए उचित जमीन नहीं होती। लेकिन अब बिना जमीन के भी किसान मछली पालन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को बस विज्ञान की मदद लेनी होगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसी विधि के बारे में जिससे आप घर बैठे आसानी से मछली पालन कर सकेंगे।
सरकार इस पर 60 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है
इतना ही नहीं सरकार इस पर 60 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है। अगर आपके पास जमीन और तालाब नहीं है तो आप मछली पालन करना चाहते चिंता ना करें। इसे आप घर पर आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना शुरू की जिसे ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना ‘नाम दिया गया है। इस योजना के तहत बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे आप घर पर भी मछली पालन कर सकते हैं।
इस योजना की खास बातें यह है कि सरकार इसके तहत सब्सिडी प्रदान कर रही है। जहां महिलाओं अनुसूचित जाति और जनजातियों को 60 फ़ीसदी सब्सिडी दी जा रही है। वही आम जनता के लिए 40 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत आप अपने घर में एक सीमेंट टेंक बनाकर उसे मछली पालन कर सकते हैं।
सीमेंट टेंक में आसानी से 70 से 80 किलोग्राम मछली पाली जा सकती है
घर में बने सीमेंट टेंक में आसानी से 70 से 80 किलोग्राम मछली पाली जा सकती है। बता दे इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद छोटे किसान और मछुआरों को लाभ पहुंचाना है। छोटे मछुआरे या तो टैंक में मछली पाल सकते हैं इसके अलावा मछली पालन के लिए कमरे का भी उपयोग किया जा सकता है।
प्लास्टिक टैंक में कम जमीन और कम लागत में मछली पालन आसानी से किया जा सकता है। चार मीटर बाहरी और दो मीटर अंदरूनी क्षेत्रफल वाले इस टैंक मेंसिंघी, मांगुर और अन्य मछलियां पाली जा सकती हैं। इन सभी को अलग-अलग शिफ्ट किया जाएगा। मतलब की एक टैंक में एक ही प्रजाति की मछली यहां पाल सकते हैं। टंकी में एक बार में 10000 सिंघी की मछली के बीज डाले जा सकते हैं। 4 महीने में 100 ग्राम वजन की मछलियां तैयार हो जाएगी। इस प्रकार एक टैंक से मछली उत्पादन कर लगभग ₹200000 की आय प्राप्त की जा सकती है।