देश के जरूरतमंद और बेघर लोगों को सस्ती दर पर अपना घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सरकार की ओर से मकान खरीदने के लिए पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तेज सरकार की ओर से 2.67 लाखरुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं पीएम आवास योजना के तहत का मैदान इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को मकान निर्माण के लिए 1 पॉइंट 30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
झारखंड में अबुआ आवास योजना शुरू की गई है
पीएम आवास योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश लाडली बहन आवास योजना चलाई जा रही है। इसमें महिलाओं को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं झारखंड में अबुआ आवास योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से मध्य प्रदेश की गरीब परिवारों पर सब्सिडी पर अपना घर प्रदान किया जा रहा है।
हाल ही में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरे वाला ही पक्का मकान देने की दिशा में कार्रवाई शुरू की गई है। लेकिन अबुआ आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के मन में यह संशय बना हुआ है कि उन्हें किसी मद में कितने रूपये सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लाभार्थी का आवास योजना के तहत सब्सिडी का पैसा दिया जाएगा
इन दिशा निर्देशों के अनुसार ही लाभार्थी का आवास योजना के तहत सब्सिडी का पैसा दिया जाएगा। योजना की तहत इस वित्तीय वर्ष में राज्य के दो लाख लाभार्थियों को आवास योजना में मकान स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत सभी जिलों में लाभार्थी का चयन कर आवास निर्माण के लिए पहले ही 30 -30 हजार रुपए वितरित की जा चुके है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पहली किस्त में 550 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस योजना के तहत चार किस्तों में सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी को कुल ₹200000 का अनुदान मिलेगा।
शौचालय निर्माण के लिए सहयोग राशि ले सकते हैं
राज्य संपोषित आवास योजना से स्वीकृत आवास के लिए राशि के अलावा लाभार्थी अकुशल मजदूरी व शौचालय बनाने के लिए भी अलग से राशि प्रदान की जाएगी।। ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा योजना की तहत 27000 रुपए प्रत्येक इकाई निर्माण के लिए अकुशल मजदूरी के लिए प्रावधान कर दिया है। इतना ही नहीं ‘स्वच्छ भारतीय मिशन ‘के तहत शौचालय बनाने के लिए ₹12000 का अनुदान दिया जाएगा। इसी में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग अपना मकान बनाकर मजदूरी का पैसा सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। वही शौचालय निर्माण के लिए सहयोग राशि ले सकते हैं। इस तरह इस योजना के तहत राज्य की लाभार्थी बहुत ही कम कीमत में अपना मकान बना सकते हैं। ।
राज्य सम्पोषित अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों में जरूरतमंद लोग परिवार के लोगों को अपना मकान देने के लिए 30,86,002 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से अब तक 29,93,311 आवेदनों का सत्यापन हुआ है जिनकी एंट्री पोर्टल पर कर दी गई है। आवास योजना के लिएजिन लाभार्थियों की आवेदन का सत्यापन हो गया है उन्हें ही अन्य क़िस्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
15 अगस्त 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने की थी
झारखंड के गरीब व जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए वह अपना मकान उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से अबुआ आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत लाभार्थी को तीन कमरों का मक्का मकान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पक्का मकान बनाने के लिए ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को मकान उपलब्ध कराना है जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिला है। इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने की थी।