अब किसानो के खाते में आएंगे 160 करोड़ ,इन लोगो को मिलेगा तगड़ा फायदा

Saroj kanwar
2 Min Read

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में किसानों को भी फसल में बीमा निगम का भुगतान किया जाएगा। यह राशि सीधे किसानो की बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। पिछले साल 2023-24 में कम बारिश और पाले के कारण रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ था। यह भुगतान फसल कटाई प्रयोग के आधार पर किया जाएगा।

किसानों की क्लेम को स्वीकृत करवाने के लिए चूरू विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी

किसानों की क्लेम को स्वीकृत करवाने के लिए चूरू विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी । मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बीमा क्लेम जल्द स्वीकृत किया जाएगा हालाँकि किसान संगठन इस भुगतान से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि अभी तक कई किसानों को नुकसान की भरपाई नहीं मिली है। किसान सभा के नेता रामकृष्ण चिंपा का कहना है कि ,रबी सीजन में नुकसान का आकलन करीब 450 करोड रुपए है।

चने की बुवाई करने वाले प्रभावित किसान सारे क्लेम के दायरे में नहीं आ पाएंगे

2023-24 की रबी में अत्यधिक सर्दी, पाळे और कम बारिश से सर्वाधिक नुकसान चने की फसल को हुआ। जिले में सर्वाधिक चने की बुवाई बारानी क्षेत्र में होती है, जो मावठ पर निर्भर करती है। . चने की फसल का पिछले साल किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया. करीब 3.50 लाख किसान बीमा क्लेम के हकदार है, जबकि जिस तरह से कंपनी ने लोकेशन के आधार खसरों का ऑनलाइन चयन किया है, वे अच्छे खसरे हैं. इसलिए चने की बुवाई करने वाले प्रभावित किसान सारे क्लेम के दायरे में नहीं आ पाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *