अब रेलवे वन्दे भारत जैसी अच्छी सुविधाओं वाले 40 हजार और कोच बनाएगा ,लेकिन क्या बढ़ जायेगा ट्रैन का किराया

Saroj kanwar
3 Min Read

वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को खूब भा रही है। इस ट्रेन से मिलने वाली सुविधा यात्राएं सुखद और सुविधाजनक बना रही है। यही वजह है कीरेलवे लगातार वन्दे भारत एक्सप्रेस की संख्या लगातार बढ़ा रहा है मौजूदा समय देश के विभिन्न हिस्सों से 39 वन्दे भारत का संचालन किया जा रहा है। रेलवे अब वन्दे भारत ट्रेनों से मिलने वाली सुविधाएं तमाम ट्रेनों में देने जा रहा है। इसकी घोषणा बजट में वित्त मंत्री कर चुका है।

वन्दे भारत की सुविधा वाले कोच ट्रेनों में लगेंगे

यात्रियों के मन में सवाल उठा है कि अगर वन्दे भारत की सुविधा वाले कोच ट्रेनों में लगेंगे तो क्या स्लीपर कोच हट जाएंगे या फिर सुविधाओं की एवज में किराया बढ़ेगा। इस तरह की तमाम सवालों का जवाब स्वयं रेल मंत्री ने दिए हैं जो आम लोगों के लिए जानना जरूरी है। बजट में 40000 वन्दे भारत कोचों के निर्माण की घोषणा की गई है यह किस श्रेणी की ट्रेनों में लगेंगे। मसलन ac या स्लीपर या जनरल श्रेणी में। चूँकि वन्दे भारत ट्रेन प्रीमियम ट्रेनों में अलग क्लास की ट्रेन है। इसलिए इसका किराया प्रीमियम ट्रेनों से ज्यादा है किराए को लेकर भी सवाल उठना लाजिमी है।

उम्र पूरी कर चुके कोचों को क्रमवार हटाया जाना है

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि मौजूदा समय देश भर में चल रहे ट्रेनों में करीब 40000 कोच ऐसे हैं जो अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं या फिर पूरी करने वाले हैं। उम्र पूरी कर चुके कोचों को क्रमवार हटाया जाना है जो वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाओं वाले को कोचों से रिप्लेस किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय भारतीय रेलवे के पास वन्दे भारत और अमृत भारत दोनों तरह की तकनीक है इसलिए जो पुराने हो चुके है एसी कोच है जो वह एसी कोच और स्लीपर स्लीपर कोच में रिप्लेस होंगे। इसमें करीब 5 वर्ष का समय लग जाएगा।

कुछ मौजूदा कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होंगे। कोच में जीपीएस और कैमरे लगे होंगे

रेल मंत्री ने यात्रियों के मन में उतरे सवालों का जवाब दिया है। यह कुछ मौजूदा कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होंगे। कोच में जीपीएस और कैमरे लगे होंगे। सीट व बर्थ ,अनाउंसमेंट सिस्टम , टॉयलेट आदि सामान्य की तुलना में बेहतर होंगे। कोचों में पानी खत्म होने से पहले संबंधित विभाग को पता चल जाएगा की पानी खत्म होने वाला है और पानी भर दिया जाएगा साथ ही मोबाइल चार्जिंग पॉइंट होगा। पानी की बोतल टांगने हैंडल भी लगा होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *