आज के समय में पशुपालन जैसे बहुत आम हो चुका है लेकिन आप देखते होंगे की अधिकतर लोग गाय या भैंस का पालन करते हैं हालांकि गाय और भैंस की कमाई का अच्छा जरिया है लेकिन क्या आप जानते हैं की गाय भैंस के अलावा पीने का पालन करके आप अच्छी खासी कमाई अर्जित कर सकते हैं। जी हां वैसे ही तीन पशुओ के नाम बताने जा रहे हैं जिनका पालन करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। आइये जानते इन पशुओ के बारे में
बतख पालन
बत्तख पालन एक ऐसा जरिया है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसका पालन करके लोग इसे अंडे और मांस से अच्छी कमाई कर सकते हैं। बतख पालन के जरिए आप सालाना लाखो रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। बतख के अंडे मार्केट में अच्छी खासी कीमत में बिकते हैं। बतख के अंडे में मार्केट अच्छी खासी कीमत में बिकते जाते है इसके साथ ही मांस की भी खूब ज्यादा डिमांड होती है जिसके चलते आप इसका पालन अगर करते हैं तो यह आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा ।
भेड़ पालन
बेड पालन करके आप तीन तरह से कमाई कर सकते है भेड़ पालन करके पहले तो आप इसके ऊन से कमाई कर सकते हैं। दूसरा आप इसके मांस से कमाई कर सकते हैं और तीसरा आप इसके गोबर से भी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कीभेड़ पालन आज के समय में लोग करते हैं तो उनको लाख रुपए की कमाई होती है। अगर आप भेड़ पालन करते हैं तब साल भर में 1 से डेढ़ लाख रुपए कमाई आराम से कर सकते हैं।
बकरी पालन
बकरी पालन आज के समय बहुत सामान्य है। हर दूसरे घर में बकरी का पालनकिया जाता है। पशुपालक अधिकतर बकरियों का पालन करके अच्छामुनाफा कमाते है। अब ऐसे में हम आपको बता दे कि अगर आप बकरी का पालन करते हैं तब आपको दो तरह से कमाई होती है पहले तो इसका दूध बेचकर और दूसरा इसका मांस बेचकर। अगर आप बकरी का पालन करते हैं तब आप सालाना 1 से 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।