देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV महिंद्रा थार का फाइव डोर वर्जन जल्दी लॉन्च होने वाला है। Thar Roxx के लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से इसके फीचर्स की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जा रही है। हाल ही में जारी टीजर तस्वीर में इसके एक बेहतरीन फीचर की जानकारी मिल रही है।किस फीचर के साथ SUV को लाया जाएगा। हम आपको इसका खबर में बता रहे हैं ।
एक टीजर इमेज को जारी किया गया है
महिंद्रा थार राॅक्स की वीडियो के बाद एक टीजर इमेज को जारी किया गया है जिसके बाद यह पक्का हो गया है कि SUV में Panoramic Sunroof की सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर को दिया जाएगा। इमेज के मुताबिक , SUV में ज्यादा बेहतर रोशनी वाली इंटीरियर लाइट को भी दिया जाएगा और सफेद जैसे हल्के रंग वाले इंटीरियर को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। पैनोरमिक सनरूफ फीचर को इसके सभी वेरिएंट्स में दिया जाएगा या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
टीजर की तस्वीर को जारी करने से पहले की वीडियो को जारी किया गया था
महिंद्रा की ओर से टीजर की तस्वीर को जारी करने से पहले की वीडियो को जारी किया गया था। इसमें थार राॅक्स के एक्सटीरियर की पूरी जानकारी मिल रही थी। ऐसे में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स के साथ सीसी-शेप एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स , ब्लैक व्हील्स और ऑर्क क्लैडिंग को भी देखा जा सकता है। पिछले दरवाजे के हैंडल की पोजीशन में भी बदलाव किया गया है साथ ही थार राॅक्स की बेंजिंग को भी राइट साइड के फ्रंट फाइटर पर देखा जा सकता है।
तीन इंजन
महिंद्रा थार राॅक्स में 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर दिया जाएगा। लेकिन इस तीसरे इंजन के तौर पर डेढ़ लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जिसके साथ 6 स्पीड में आने वाला है स्पीड टॉक कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जा सकता है। महिंद्रा थार राॅक्स को भारत में 15 अगस्त 2016 जाएगा। लॉन्च के समय इसकी शुरुआतीएक्स शोरूम कीमत 13 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसके टॉप वैरियंट की संभावित शोरूम कीमत 21 लाख रुपए तक हो सकती है। मौजूदा समय में थार की 3 डोर वेरिएंट को 11 पॉइंट 35 लाख रुपए से लेकर 17.7 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।