New Road MP: मप्र के इस जिले में 6 करोड़ रुपए की लगात से बनेगा रेहगुन-लोनसरा से गवलाबेड़ी मार्ग, दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ 

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के दर्जनों गांवों को नया रोड बनने से बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश के बड़वानी जिले में सरकार द्वारा 6 करोड़ रुपए की लगात से रेहगुन-लोनसरा से गवलाबेड़ी मार्ग बनाया जाएगा। ग्राम रेहगुन-लोनसय से गवलाबेड़ी वाया रेहगुन रामपुरा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंगलवार को लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने किया। इस सड़क के पूरा होने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

ग्रामीणों के लिए बनेगा यह मार्ग सुगम परिवहन का साधन

सांसद पटेल ने कहा यह मार्ग ग्रामीणों के लिए सुगम परिवहन का साधन बनेगा व व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र में भी व्यापक परिवर्तन लाएगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार पीएम व सीएम के नेतृत्व में विकास का कार्य गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। सांसद ने कहा सड़क निर्माण से ग्रामीणों के दैनिक जीवन में परिवर्तन होगा। यह मार्ग किसानों की फसल को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा। बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच और इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्रदान मिलेगी। ग्रामीण सरदार बघेल ने बताया लंबे समय से लोनसरा, गवलाबेड़ी और रेहगुन मार्ग की मांग की जा रही थी। 

बरसात में इस मार्ग पर पानी भरने से होती थी परेशानी

बरसात में सड़क पर पानी भरने और दलदल बनने से किसानों की बैलगाड़ी निकल नहीं पाती थी। बच्चों स्कूल तक नहीं पहुंच पाते थे। बच्चों को तीन किमी पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था। किसानों को कपास मंडी के लिए 15 किमी घूमकर जाना पड़ता था। इसी मार्ग पर हाई स्कूल, आदिवासी छात्रावास और उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित हैं। 6 करोड़ की लागत से इस सड़क का भूमिपूजन हुआ है, जो आजादी के बाद पहली बार बन रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जिपं अध्यक्ष बलवंत पटेल, भूपेंद्र जाट, रणछोड़ बा, राजेश वास्कले मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *