New 2 Lane Road: जनवरी 2026 तक बनकर तैयार होगा जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर टू-लेन रोड, 22 किमी से अधिक लंबाई वाले इस रोड पर सरकार खर्च कर रही है करोड़ों रुपए

Saroj kanwar
2 Min Read

Ratlam News: रतलाम जिले के निवासियों को जनवरी 2026 में नए रोड जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर टू-लेन की सौगात मिलेगी। इस रोड के निर्माण हेतु सरकार 36 करोड रुपए की राशि खर्च कर रही है। इस रोड का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद रतलाम वासियों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। बता दें कि 
जावरा से कालूखेड़ा होकर ढोढर तक सरकार द्वारा टू-लेन रोड बनाया जा रहा है। 22.66 किमी लंबे इस टूःलेन निर्माण पर करीब 36 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इससे जिले के विभिन्न गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

80 फ़ीसदी निर्माण कार्य हुआ पूर्ण

जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर टू-लेन रोड का 80 फीसदी निर्माण कार्य विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर टू-लेन रोड का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होना है। यानि जनवरी 2026 में इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में इस रोड का निर्माण कार्य 80 फीसदी  पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड पर फाइनल लेयर बेचने का काम मानसून का दौर खत्म होने के बाद किया जाएगा। इस बार रतलाम में हुई तेज बारिश इस रोड के निर्माण में देरी का कारण बन सकती है। भारी बारिश की वजह से काम में रुकावट आ रही है।  

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2026 तक जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर टू-लेन रोड के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *