Neemuch News: नीमच जिले में तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम पंचायत फोपलिया के गांव उगरान का आंगनवाड़ी भवन खस्ताहाल हो चुका है। विभाग ने आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत और नवीन भवन की मांग 8 साल पहले ही विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी थी। आज तक समस्या का कोई निराकार नहीं हुआ। नतीजा छोटे-छोटे बच्चों को एक से दूसरे जगह शिफ्ट करना पड़ रहा है।
ग्रामीण अर्जुन धनगर, रामकृष्ण कीर ने जिम्मेदारों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमने बारिश से पहले बच्चों को मावि के अतिरिक्त कक्ष में शिफ्ट कर दिया है। जब दोनों युवक अतिरिक्त कक्ष पहुंच तो उसकी हालत और खतरनाक थी। इस पर मावि के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर तत्काल अतिरिक्त कक्ष खाली कर दूसरे कक्ष में बच्चों को पहुंचाया। अर्जुन धनगर ने बताया कि ये हालात जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। हमेशा से ही गांव उपेक्षा की जाती है। उनका कहना है कि जल्द आंगनवाड़ी भवन का निराकरण नहीं किया तो जनप्रतिनिधियों का विरोध किया जाएगा।
छत की मरम्मत करने के लिए भेज रखा है मांग-पत्र
उमा शर्मा, सेक्टर अधिकारी जीरन ने बताया कि भवन की हालत को देखते हुए हमने मानसून से पहले ही विभाग को अवगत करवा दिया था। 5 जून 2025 को ही दोनों आंगनवाड़ी केंद्र को अन्य कहीं निजी भवन में संचालित करने के लिए लेटर जारी कर दिया था। जिस भवन में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन की बात कही जा रही है वो असत्य है। वहां से तो बारिश से पहले ही आंगनवाड़ी केंद्र को अन्य किराये के भवन में स्थानांतरित कर दिया था। छत की मरम्मत करने के लिए हमने पहले ही से मांग-पत्र भेज दिया था।