Nail Health Warning Signs : नाखून हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है. नाखून हमारे हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते है. हर कोई अपने नाखूनों का पूरा ध्यान रखते है. नाखून बड़े होने पर लोग इसे काट देते है, वहीं लड़कियां खुद को सुंदर दिखाने के लिए नाखूनों की बढ़ाती है.
जिससे उनकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाते है. आप लोगों ने देखा होगा कि हर किसी के नाखूनों का साइज, शेप अलग-अलग होता है. ज्यादातर लोगों के नाखूनों पर कई तरह के निशान बने होते है.
कई लोगों के नाखूनों पर ‘हाफ मून’ (अर्द्ध चंद्र) जैसी शेप दिखती है, जिसे ‘लुनुला’ कहा जाता है. ऐसे ही किसी के नाखूनों का रंग भी अलग होता है. क्या आप जानते है कि नाखून हमारी सेहत के बारे में बताते है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते है.
– अगर आपके नाखूनों का रंग नॉर्मल से ज्यादा पीला है, तो आपको लीवर से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसमें हैपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस या बाइल डक्ट ब्लॉकेज जैसी बीमारियां हो सकती है. साथ ही आपके नाखून फंगल संक्रमण भी पीले हो सकते है.
– अगर आपके नाखूनों का रंग सफेद या हल्का फीका हो, तो आपको हार्ट या किडनी की समस्या हो सकती है.
– अगर आपके नाखून आसानी से टूटते है , तो आपके शरीर में कैल्शियम या विटामिन ‘डी’ की कमी हो सकती है. साथ ही आपको स्ट्रैस और थायरॉयड से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.
– अगर आपके नाखूनों में लंबी गहरी लकीरें है, तो आपको किसी गंभीर इंफैक्शन, दिल की समस्या या शुगर की समस्या हो सकती है.
– अगर आपके नाखूनों में सफेद धब्बे दिखाई देने को ‘लियूकोनीचिया’ कहा जाता है. ये सफेद धब्बे उन लोगों में दिखाई देते है, जिन्हें जिक की कमी, फंगल इंफैक्शन या चोट लगी हो. अगर आपके धब्बे ज्यादा बढ़ने लग जाए, तो आपको किडनी या लिवर संबंधी बीमारियां हो सकती है.