आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले एम धोनी ने हर किसी को अपने एक और फैसले से चौंका दिया। माही ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की बागडोर सौंप दी थी। धोनी का यह कदम चौंकाने वाला था क्योंकि ऋतुराज के पास इस लीग या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है।
इसी बीच भारत के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने बताया कि किस वजह के चलते धोनी ने ऋतुराज के हाथों में थमाई सीएसके की कमान।
रवि शाष्त्री ने बताई वजह
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के बातचीत करते हुए बताया कि एम एस धोनी का आखिरी सीजन है यह बात एकदम क्लियर है। आप जानते हैं कि उनकी बॉडी पर निर्भर करेगा कि वह पूरा सीजन खेलेंगे या फिर नहीं। यह समय आने पर ही पता चलेगा। हालांकि जो धोनी ने किया उन्होंने खुद से कहा कि मैं ऋतुराज कोबीच टूर्नामेंट के में जॉब नहीं देना चाहता हूं। पूरे भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा , ऋतुराज बाहर से हॉट सीट पर रहिये और मैं पीछे से देख रहा हूं। अगर ऋतुराज को मेरी किसी मदद की जरूरत पड़ेगी तो मैं उनकी सहायता करूंगा।
हालाँकि कि मुझे लगता है कि इस बार वैसा नहीं होगा जैसा जडेजा की कप्तान रहने पर हुआ था। इस बार धोनी ज्यादा बैकशीत पर रहेंगे और ड्रिंक या ब्रेक्स के समय थोड़ा बहुत योगदान देंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। सीएसके ने टूर्नामेंट के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पटखनी दी थी। इसके बाद में दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस को 63 रन से पीटा था। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र और शिवम दुबे ने जमकर धमाल मचाया था। वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान ने काफी इंप्रेस किया था।