MP News: शहरों से घट जाएगी गावों की दूरी, मप्र में चलेंगी लो फ्लोर बसें, देखें रूट और किराया

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में सरकारी बसें चलाई जाएंगे। गावों से शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के द्वारा बस नेटवर्क का दायरा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। 

राजधानी से गांवों तक लो फ्लोर बस का संचालन किया जाएगा, जो की ओबैदुल्लागंज, फंदा, भौरी,अचारपुरा जैसे क़स्बो तक चलेगी। इन रूटो पर लंबे समय से बसों की मांग की जा रही थी।

6 नए रूट पर चलेंगी बसें

BCLL ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे 24 मौजूद रूट से बढ़ाकर 30 करने की योजना बनाई गई है। इन 30 रूटों पर बसों के संचालन से राजधानी भोपाल तक आने-जाने में लोगों को सुविधा होगी और ग्रामीण क्षेत्र शहर में आकर पढ़ाई करने वाले छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।

इन रूटों पर चलेंगी बसें 

औबेदुल्लागंज

● फंदा

● भौंरी

● अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया

● अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, सूखी सेवनिया

● रातापानी अभयारण्य

● परवलिया सड़क

● कान्हासैया

लंबे समय से बसों की मांग कर रहे थे लोग

 इन रूटो पर बस चलाने की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे। बेसन का संचालन होने से आवागमन सुविधाजनक होगा। अब आसानी से नौकरीपेशा लोग, छात्र,ग्रामीणों को राजधानी की यात्रा तय करने में परेशानी नहीं होगी।

आने वाले समय में अन्य रुटों पर भी लो फ्लोर बसें चलाने पर विचार किया जाएगा। बसों के संचालन से सफर सुविधाजनक होगा। बसे ना चलने से लोगों को कई तरह की समस्याएं होती थी। लो फ्लोर बसों के संचालन से लोग कम समय में और कम खर्चे में राजधानी भोपाल की यात्रा कर पाएंगे। इससे सबसे ज्यादा फायदा नौकरी करने वालों और छात्रों को होने वाला है। इन बसों के चलने से मध्य प्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा और शहर से गांव की दूरी भी कम समय में तय कर ली जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *