MP News: भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर लगातार नए मुकाम हासिल कर रहा है।राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी इसके विकास पर लगातार काम कर रही है।एक तरफ जहां है इंदौर मेट्रो की शुरुआत हो गई है वहीं इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने पर काम किया जा रहा है।रेलवे के द्वारा यहां एक बड़ा रेल नेटवर्क तैयार करने की शुरुआत की गई है।
अगले 5 सालों में होगा सबसे समृद्ध रेल नेटवर्क
आजादी के बाद से रेलवे के डेड एंड कहे जाने वाला मालवा निमाड़ अंचल में अगले 5 सालों में रेलवे नेटवर्क का सबसे समृद्ध रूट होगा। यहां से 6 दिशाओं में ट्रेन चलेगी और इसके लिए 4000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
400 करोड़ रुपए से डेवलप हो रहा इंदौर स्टेशन
पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन के अलावा इससे जुड़े करीब 6 रेलवे नेटवर्क के विकास की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए बाकायदा करीब 4000 करोड़ से ज्यादा का बजट पुनर्निर्माण परियोजना के लिए मंजूर किया गया है. इसके तहत अब अंचल में रेलवे ट्रैक के विस्तार के साथ दोहरीकरण और रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य किए जा रहे हैं।
इंदौर खंडवा लाइन पर बिछाया जा रहा ट्रैक
इंदौर से खंडवा के लिए वन विभाग ने NOC जारी कर दी है, जिससे अब इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है।
इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन पर कार्य जारी
इंदौर से मनमाड के लिए स्वीकृत Rail परियोजना मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के 6 जिलों को पार कर करते हुए 309 km के क्षेत्र में बनने जा रही है. इस रेल परियोजना की मॉनिटरिंग PMO द्वारा सीधे की जा रही है।
इंदौर दाहोद रेल परियोजना
इंदौर से गुजरात के दाहोद के लिए 204 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. यह रेलवे लाइन इंदौर से धार झाबुआ होते हुए गुजरात जाएगी।
इंदौर बुधनी रेल मार्ग
3 साल पहले घोषित हुए इंदौर बुधनी प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य जारी है. इस रेल लाइन के लिए 1600 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसके लिए अभी राशि स्वीकृत होना बाकी है।