MP News: मप्र में अब शिक्षकों को भी मिलेगा सरकारी क्वार्टर, हर जिले में बनेंगे 100 से ज्यादा आवास

Saroj kanwar
2 Min Read

 MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब स्कूलों के पास ही शिक्षकों को सरकारी आवास दिया जाएगा। यह आवास महिला शिक्षकों के लिए बनाया जाएगा। यह महिला शिक्षकों के लिए स्पेशली होगा। लोक शिक्षण संचनालय इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द तैयार करेगा और यह रिपोर्ट जिलों में मिली जानकारी के आधार पर बनाई जाएगी।

 आवास ऐसे स्कूलों के आसपास बनाया जाएगा जहां शिक्षकों की आवाजाही मुश्किल से हो पाती है। लोक शिक्षण संचालनालय  में सभी जिलों को इसका निर्देश भेज दिया है। बारिश के वजह से इस काम में रुकावट आई है लेकिन बारिश खत्म होते ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।

 3 से 5 एकड़ में बनाया जाएगा बहु मंजिला इमारत

 इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षकों को फ्लैट दिया जाएगा यानी कि हर जिले में बहु मंजिला इमारत बनाई जाएगी। हर जिले में इन इमारत के लिए 3 से 5 एकड़ जमीन चिन्हित करके रिपोर्ट मांगी गई थी। विकासखंड मुख्यालय प्रसव आवास बनने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इसके लिए तीन से पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। सभी जिलों के डीएम इसके लिए बैठकर बात करेंगे और एक हाई लेवल मीटिंग का भी आयोजन होगा।

 महिला शिक्षा को कोई स्कूल के पास आवास मिलने से उन्हें आने-जाने में परेशानी नहीं होगी और महिला शिक्षक आसानी से बच्चों को पढ़ने जा पाएगी।बरसात में और ठंड के मौसम में बच्चों को पढ़ाने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इन्हें मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में 94 हजार स्कूल हैं। इनमें एक लाख से अधिक महिला शिक्षक(Government Teacher) हैं। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में इनकी संख्या 25 हजार से अधिक है। वहीं फिलहाल मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार गांवों और छोटे जिलों के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के लिए ही घर का निर्माण कराने की तैयारी कर रहा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *