MP News: मध्य प्रदेश में आवागमन सुचारू करने के लिए सड़क निर्माण पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में चार नई सड़क बनाने की घोषणा कर दी है। झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेटलावद में सभी सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड, श्रृंगेश्वर तीर्थ स्थल में घाट निर्माण और सौंदरीकरण का काम किया जाएगा। झाबुआ जिले में 25 करोड़ की लागत से एक नया छात्रावास बनाया जाएगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही में झाबुआ में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने भी आऊंगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव पेटलावद में आयोजित एक राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने लाडली बहनों को सौगात दिया इसके साथ ही राज्य को भी कई बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए महिलाओं का सुरक्षा सम्मान और सशक्तिकरण प्राथमिकता रखता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 345.34 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनेक सड़कों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगढ़ पारा राणापुर पिटोल मार्ग पर 55 किलोमीटर टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा NH47 दातीगांव फाटे से उमरकोट बोलासा रायपुरिया तक 30.80 किलोमीटर का टूल एंड मार्ग निर्माण करने का ऐलान किया गया है। NH 47 से मछलियां मृगारुंडी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल और सड़क निर्माण और साथ ही झाबुआ के धतुरिया से माही नदी पर पुलिया एवं धार के लाबरिया तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
इन सभी सड़कों का निर्माण होने से राज्य के लोगों को बेहद फायदा मिलेगा इसके साथ ही साथ आसपास क्षेत्र का भी काफी विकास होगा। सड़क निर्माण होने से शहर तक सफर भी आसान हो जाएगा। आसपास के जमीन के रेट में भी बढ़ोतरी होगी।