MP के इस जिले को 1 साल बाद मिलेंगे एडीएम, मंदसौर से एडीएम सोलंकी अब संभालेंगे झाबुआ का कार्य भार 

Saroj kanwar
1 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के जिले में राजस्व विभाग के काम अब तेजी से हो सकेंगे। एक साल बाद जिले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आएंगे। पूर्व में पदस्थ एडीएम के 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद से जिला पंचायत सीईओ के पास प्रभार है। अब शासन ने मंदसौर से संयुक्त कलेक्टर चंदरसिंह सोलंकी को अपर कलेक्टर बनाकर भेजा है। इस बीच मंदसौर से ही एकता जायसवाल का भी झाबुआ तबादला किया गया था, लेकिन लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। वो कोर्ट चली गई थीं। 

एडीएम के अलावा जिले से दो डिप्टी कलेक्टर के बाहर तबादले हुए हैं। थांदला एसडीएम तरुण जैन को रतलाम और झाबुआ में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर विश्वकर्मा को विदिशा भेजा गया है। इंदौर में संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलाई, हरदा से डिप्टी कलेक्टर महेश कुमार बड़ोले और कटनी में संयुक्त कलेक्टर महेश मंडलोई का स्थानांतरण झाबुआ किया गया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *