MP के इन दो जिलों का बदलने वाला है नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर, जल्द तैयार होगा रिपोर्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश के संभागों, जिलों और तहसीलों के पुनर्गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।राज्य सरकार के द्वारा इसके लिए परिसीमन आयोग भी गठित किया गया है जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में नई प्रशासनिक इकाइयां बनाने की योजना तैयार की गई है।

इसके साथ ही साथ गांव, कस्बे,शहरों और नए जिलों तहसीलों को जोड़ने की करवायत भी की जा रही है।राज्य के दो जिलों रीवा और नवगठित मेंहर का पुनर्गठन किया जाएगा इसके लिए कई प्रस्ताव आ चुके हैं। परिसीमन आयोग ने आधा दर्जन गांवों को रीवा में मिलने के संबंध में मैहर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

मैहर के गांवो को रीवा से जोड़ने का प्रस्ताव विंध्य क्षेत्र के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी के कारण बनाया गया है। मुकुंदपुर के साथ-साथ 6 गांव को रीवा जिले में शामिल करने को लेकर भी मैहर जिला प्रशासन ने अमरपाटन के राजस्व अधिकारी कराई लेने के संबंध में एक पत्र जारी किया है।

 मैहर के ऊपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के अनुसार में हर जिले के आनंदगढ़,अमीन, धोबहट, मुकुंदपुर, पर्शिया और पापड़ा गांव को रीवा जिले में शामिल किया जा सकता है।मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष अधिकारी के पत्र के अनुसार पंचायत के सरपंच जो जनप्रतिनिधियों और आम जनों से बातचीत की जाएगी और सब की राय ली जाएगी।

 हालांकि सतना सांसद गणेश सिंह के द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध किया गया है। मैहर के विधायक भी इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। बता दे कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया है और कहा है की जेल भरो अभियान चलाओ और 1000 सत्याग्रहियों को जेल भेजने का ऐलान करो।

 मुकुंदपुर, धौबाहट, अमीन, परासिया आनंदगढ़ और पापड़ा गांव के ग्रामीणों को रीवा से जुड़ने पर अलग-अलग राय है। कई लोग बिजली का हवाला देखकर भी अलग जिले में शामिल होना चाहते हैं। अब देखना होगा कि बाकी लोग इस पर क्या राय देते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *