MP अनाज मंडी के भाव :मूंग और उड़द में हल्की गिरावट, मसूर तुवर में उछाल, देखें आज अनाज मंडी के भाव

Saroj kanwar
3 Min Read

दलहन बाजार में हल्की नरमी और मजबूती का मिश्रित रुख देखा गया।

व्यापारियों का कहना है कि अगले सप्ताह त्योहारों की खरीदी शुरू होते ही बाजार में दोबारा तेजी का माहौल बन सकता है। जहां एक ओर चना और मसूर के भाव स्थिर रहे, वहीं तुअर, उड़द और मूंग में हल्की उठापटक देखने को मिली। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मूंग और उड़द के दाम कुछ घटे, जबकि तुअर और मसूर में मामूली तेजी रही। चना कांटा लगातार दूसरे दिन 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। मसूर के भाव भी स्थिर बने हुए हैं। लेकिन तुअर महाराष्ट्र और कर्नाटक में हल्की तेजी देखने को मिली। महाराष्ट्र सफेद तुअर बढ़कर 6600 तो महाराष्ट्र लाल तुअर 6550 से 6650 रुपए से बढ़कर 6600 से 6700 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।

इसी तरह कर्नाटक तुअर का भाव 6700 से 6800 रुपए हो गया। तुअर निमाड़ी 6600 पहुंची। मूंग में हल्की कमजोरी रही और भाव 7500 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल रही। मंडी व्यापारियों के अनुसार मूंग और मोगर में कमजोरी के कारण अधिक आवक और मांग में कमी है, जबकि उड़द और तुअर में
खरीदी धीरे-धीरे बढ़ रही है। मसूर की गुणवत्ता बेहतर होने से इसमें खरीद बनी हुई है। उधर, वित्त वर्ष 2024-25 में म्यांमार और अफ्रीकी देशों से भारत में तुअर का रिकॉर्ड आयात हुआ है और यह सिलसिला आगामी वर्ष 2025-26 में भी जारी रहने की संभावना है। म्यांमार से फिलहाल भारी मात्रा में तुअर का आयात हो रहा है, जबकि अफ्रीकी देशों में अगस्त से फसल कटाई शुरू होगी और सितंबर से भारतीय बंदरगाहों पर माल की आमद शुरू हो जाएगी। सरकार ने 31 मार्च 2026 तक तुअर के आयात पर शुल्क नहीं लगाया है, जिससे विदेशी सस्ती तुअर का स्टॉक घरेलू बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

इसका सीधा असर इसकी कीमतों और किसानों की रूचि पर पड़ा है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में तुअर का उत्पादन क्षेत्र घटा है। केवल तेलंगाना में वृद्धि दर्ज की गई है। लातूर के एक मिलर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर तुअर के बिजाई क्षेत्र में इस बार 5-10 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है, क्योंकि कई किसान मक्का और अन्य फसलों की ओर रुख कर रहे हैं।

गेहूं लोकवन 3979 बोरी 2700 से 3056 गेहूं मालवराज पोषक 2700 से 2787 गेहूं पूर्णा 2725 से 2850 गेहूं गज्जर 2620 से 2645 गेहूं देशी मिल 2680 से 2725 सोयाबीन 2354 बोरी 4626 से 4800 चना 3 बोरी 4850 से 5780 चना डालर 26 बोरी 5490 से 9226 मैथी दाना 1 बोरी 4601 तिल्ली 1 बोरी 5350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। आलू आवक 200 कट्टे 500 से 1200 प्याज 11430 कट्टे 400 से 1321 लहसुन 1950 कट्टे 1500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *