मोदी और योगी ने यूपी में लगा दी नौकरियों की खड़ी ,इतने नए प्रोजेक्ट के लिए मोदी करेंगे आज ये बड़ा काम

Saroj kanwar
3 Min Read

वाराणसी में विदेशी निवेश के साथ पूर्वांचल के नई अधोगिक क्रांति का नया युग सोमवार को शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी में निवेश करने वाले में 10 करोड़ से अधिक के 83 निवेशक लखनऊ और 10 करोड़ से कम के निवेश करने वाले 47 निवेशक वाराणसी में हिस्सा लेंगे।

वाराणसी में 14 विभागों में 15358.81 करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा है

वाराणसी में 14 विभागों में 15358.81 करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा है। सबसे ज्यादा यह 1365 पॉइंट 81 करोड़ का पर्यटन विभाग का प्रोजेक्ट धरातल पर उतरा। वही सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी है। ग्राउंड ब्रेकिंग से मिनी के पहले ही टेक्निकल एजुकेशन की सबसे अधिक 10 परियोजनाएं चालू हो चुकी है। जीबीसी के पहले 1021 करोड़ के निवेश वाले विभिन्न सेक्टर के 33 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं जो 2678 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। वाराणसी में इटली की टेसिओ आयल कूलर रेडियेटर जीबीसी 4.0 के पहले से उत्पादन कर रही है।

जीबीसी 4.0 के पहले ही यहां 33 प्रोजेक्ट शुरू भी हो चुके हैं

काशी सिर्फ विकास का मॉडल ही बनकर नहीं उभरा है बल्कि उद्योग धंधे स्थापित करने का भी नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पूर्वांचल औद्योगिक क्षेत्र में नई क्रांति लाने जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं की विकास के साथ योगी सरकार की नई औद्योगिक नीति उद्योगों के साथ संपन्न स्थापना की नई इबारत लिख रही है। जीबीसी 4.0 के पहले ही यहां 33 प्रोजेक्ट शुरू भी हो चुके हैं।

इटली की कंपनी 51 प्रतिशत एफडीआई के साथ उत्पादन शुरू होकर चुकी है

वाराणसी में इटली की कंपनी 51 प्रतिशत एफडीआई के साथ उत्पादन शुरू होकर चुकी है। जेबीसी में शामिल होने वाले निवेशक ,निवेश , रोजगार व शुरू हो चुकी परियोजनाओं को अगर विभाग वार सूची देखा जाए तो वह इस तरह से पर्यटन विभाग की दया 26 प्रोजेक्ट से 7165 पॉइंट 86 करोड़ का निवेश किया जा रहे हैं। इसमें 12938 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह हथकरघा और कपड़ा महकमा 266.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है जबकि हॉर्टिकल्चर विभाग 20 प्रोजेक्ट्स में 748.63 करोड रुपए का निवेश ला रहा है।

हाउसिंग 2054.32 करोड़ रुपए का निवेश ला रहा है

हाउसिंग 2054.32 करोड़ रुपए का निवेश ला रहा है। इसी तरह चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कुल 4 प्रोजेक्ट में 1002 करोड़ का निवेश ला रहा है। पशुपालन विभाग और सहकारिता दुग्ध विकास जैसे प्रोजेक्ट भारी निवेश ला रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत से जुड़े एक प्रोजेक्ट में 125 करोड़ रुपये का निवेश आना है

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *