मनरेगा महिलाओ को काम नहीं मिलने की चिंता खत्म,AIC देगी 4000 का मुआवजा,जानिए इसके बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

गर्मीं महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कृषि बिमा कंपनी ने एक बेहतरीन बिमा कवर लॉन्च किया है।इस बिमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।ग्रामीण महिलाओ को कृषि बिमा के तहत यह कवर दिया जाएगा।अगर आप भी इस बिमा कवर का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए आवेदन करे।

AIC ने पेश किया ‘गृहलक्ष्मी आय सुरक्षा ‘ बिमा कवर

AIC ने अंतराष्टीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर सरल कृषि बिमा के तहत गृहलक्ष्मी आय सुरक्षा ‘ नाम से एक नया हिट इंडेक्स कवर पेश किया है,जो तय दर से ज्यादा तापमान होने पर मनरेगा श्रर्मिको को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।ये एक प्रकार का बिमा है,जिसका लाभ उन ग्रामीण महिलाओ को मिलेगा जिनका गर्मीं रोगजार तय दर से ज्यादा तापमान होने से प्रभावित होगा।

रोजगार प्रभावित होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता

गर्मियों के दौरान अक्सर ज्यादा तापमान के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा का काम प्रभावित होता है।जिस वजह से गर्मिणो को रोगजार नहीं मिल पाता है।इस परेशानी को कम करने के लिए महिलाओ के आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक ने इस बिमा कवर की शुरुआत की है।इसका लाभ महिलाए उठा सकती है ,जिनके पास मनरेगा,जॉब कार्ड होंगे।

देना होगा 200 रूपये प्रीमियम

बिमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओ को न्यूनतम 200 रूपये और अधिकतम 4 हजार रूपये की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।इसके लिए महिलाओ को प्रीमियम भी देना होगा ,जो मात्र 200 रूपये तय किया गया है।यानि 200 रूपये प्रीमियम देकर महिलाए 4 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती है। यह AIC गीष्मकालीन कवर है ,इसलिए इस बिमा कवर का फायदा सिर्फ 16 मार्च से 15 जून 2024 की अवधि के दौरान दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *