मारुति सुजुकी को नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें कहीं SUV हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारे शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी खुद की स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है जो भारत में सबसे पहले फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट, ट्विन्स और ब्रेजा में देखने को मिल सकती है। नई मारुति फ्रॉन्क्स फेस लिफ्ट को 2025 में किसी समय भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
फ्रॉन्क्स फेस लिफ्ट में कंपनी के अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है
माना जा रहा है कि फ्रॉन्क्स फेस लिफ्ट में कंपनी के अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। यह टोयोटा की सीरीज पैरेलल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के मुकाबले काफी किफायती हो सकती है। इससे व्हीकल की प्राइस को कम रख पाने में भी मदद मिल सकती है। मारुति की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक मोटर को पेट्रोल जनरेटर या बैटरी से पावर दी जा सकती है। व्हीकल का कंप्यूटर यह तय करेगा की बैटरी या जनरेटर से कितनी पावर ली जाएगी। जरूरत के हिसाब से सिस्टम मोटर को पावर देने के लिए पूरी तरह से बैट्री पैक का भी इस्तेमाल कर सकता है।
इंजन का इस्तेमाल घटेगा और ज्यादा माइलेज मिल सकेगा
इससे इंजन का इस्तेमाल घटेगा और ज्यादा माइलेज मिल सकेगा। आने वाली मारुति नई मारुति फ्रॉन्क्स फेस लिफ्ट में नया 1 . 2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 2024 न्यू जैन स्विफ्ट हैचबैक में भी इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा मारुति सुजुकी अगली पीढ़ी की बलेनो ,हैचबैक पर भी काम कर रही है इसे 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
EVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ऑल न्यू इलेक्ट्रिक suv लॉन्च कर सकती है
नया मॉडल रिवाइज्ड HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ट हो सकता है जिसकी हाइब्रिड रखने को भी सपोर्ट करने की उम्मीद है। अगली पीढ़ी की बलेनो हैचबेक फ्रॉन्क्स वाले स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन का शेयर कर सकती है। मारुति सुजुकी आने वाले कुछ महीनो में नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर सब 4 मीटर सेडान लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी 2026 में Spacia पर बेस्ड नई MPV और इसी साल सूजी की EVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ऑल न्यू इलेक्ट्रिक suv लॉन्च कर सकती है।