Marathon Record: 170 घंटे तक इस लड़की ने भरतनाट्यम कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 15 मिनट ब्रेक करती रही डांस 

Saroj kanwar
3 Min Read

Bharatanatyam Dance Marathon Record :  पिछले दिनों में मैंगलोर के सेंट एलोयसियस कॉलेज का कैंपस में फेस्टिवल हो रहा था. इस मैरथन में कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई. लेकिन एक ऐसी परफॉर्मेंस थी, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

21 जुलाई, 2025 को इस कॉलेज में BA थर्ड ईयर की स्टूडेंट रेमोना इवेट परेरा ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया. ये मैराथन 28 जुलाई, 2025 को दोपहर 1 बजे खत्म हुई. रेमोना  ने पूरे 7 दिन तक मैराथन में 170 घंटे लगातार भरतनाट्यम डांस किया.

रेमोना का ये डांस सबके लिए एक ऐतिहासिक पल बना. परफॉर्मेंस के दौरान रेमोना को सिर्फ 15 मिनट का ब्रेक मिलता और वो फिर से डांस शुरू कर देती. रेमोना ने अपनी हिम्मत और शरीर की ताकत का भी इम्तिहान दिया.

रेमोना के 3 घंटे के डांस के बाद उसे 15 मिनट का ब्रेक मिलता है. न तो रात की नींद पूरी हो रही है और न ही आराम का समय, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर थकावट नहीं, बल्कि आत्मविश्वास नजर आता है.

इस डांस में रेमोना की मां हमेशा उनके साथ रही. बेटी जब स्टेज पर होती है, तो मां भी आंखों में गर्व और दिल में दुआ लिए बैठी होती हैं. मां के साथ कॉलेज के छात्रों ने भी उसका पूरा साथ दिया.

डांस के दौरान छात्र और छात्राएं बारी-बारी से उनके साथ ड्यूटी पर रहते हैं—कोई पानी देता है, कोई हौसला बढ़ाता है, कोई उन्हें मुस्कुरा कर मोटिवेट करता है. स्टेज पर जू रेमोना डांस करती, तो ऑडियंस की भीड़ देखकर उनके चेहरे पर नया जोश आ जाता है.

रेमोना ने तीन साल की उम्र में ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उनकी गुरु श्रीविद्या मुरलीधर ने उन्हें न सिर्फ स्टेप्स सिखाए, बल्कि डांस के पीछे की भावना भी समझाई.

साल 2019 में उन्होंने अपना पहला बड़ा परफॉर्मेंस (रंगप्रवेश) दिया, जो किसी भी क्लासिकल डांसर के करियर का अहम मोड़ होता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *