महिंद्रा की नई SUV आ गयी मार्केट में धूम मचाने ,टाटा की इस गाड़ी का राज हो सकता है खत्म

Saroj kanwar
3 Min Read

टाटा नेक्सॉन EV को टक्कर देने महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार xuv 400 pro मारुति भारतीय मार्केट में उतार दी है। नई कार में शानदार फीचर्स और जबरदस्त केबिन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है सिर्फ 21000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। जिसकी डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी।

इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट EC Pro और EL Pro मॉडल में आएगी

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट EC Pro और EL Pro मॉडल में आएगी। EL Pro के साथ दो बैट्री पैक 34.5kWh और 39.4kWh ऑप्शन मिल रही है। आईए जानते हैं महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार की खूबियां और कीमत महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन ब्लैक और ग्रे कलर में आ रहा है। इसके टॉप मॉडल में फ्लोटिंग 10 पॉइंट 25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट ,एड्रेनोएक्स-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,वायरलेस चार्जर, अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल , ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है।

375 किलोमीटर की रेंज दे सकती है

कार की बैक सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी टाइप सी यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में 2 बैट्री पैक का ऑप्शन मिल रहा है। इसमें से 34.5kWh यूनिट है और दूसरी 39.4kWh यूनिट की है। छोटा बैट्री पैक फुल चार्ज करने के बाद 375 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

कार की बुकिंग करने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे

वही बड़ा बैट्री पैक फुल चार्जिंग के बाद 456 किलोमीटर तक रेंज दे सकते हैं। यदि xuv 400pro एसयूवी के शोरूम कीमत 15 पॉइंट 49 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 31 मई तक वैलिड है। इसके बाद कार की बुकिंग करने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। महिंद्र xuv 400 प्रो के इसी वेरिएंट की कीमत 15 पॉइंट 49 लाख रुपए है जिसकी बैटरी 34.5 kwh की है वही EL वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपए है। इसमें 34.5 के बैट्री पैक है जबकि 39.4 के बैटरी पर के साथ आने वाला EL वेरिएंट 17.49 लाख रुपए में आ रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *