जैसा की हर किसी को पता है कि महिंद्रा कंपनी का ऑटोमोबाइल की सेक्टर में काफी बड़ा नाम है। वही महिंद्रा अपने कंपनी अपने लग्जरी कारों ,फीचर , मजबूती एवं शानदार माइलेज के लिए भी काफी मशहूर मानी जाती है। ऐसे में हाल ही में बोलेरो का एक नया अपडेट दिया गया जिसके बाद बोलेरो की नई लुक की तस्वीर भी वायरल होने लग गई है जिसको देखकर तो लोग भी कहने लगे कि नई बोलेरो ने थार को भी फेल कर देगी।
नई गाड़ी की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका की सड़कों पर की जा रही है
फिलहाल तो इस नई गाड़ी की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका की सड़कों पर की जा रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की सड़कों पर जब दौड़ती हुई नजर आ रही थी तो वाकई में काफी शानदार लगेगी। वहीं इस नई गाड़ी में भी फेसलिफ्ट में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने वाले हैं जबकि कार पुरानी वाली होने वाली है । बस इसमें थोड़ा सा अपडेट किया गया है ।
जून के आखिर में ये गाड़ी देखने को मिलने वाली है
वही बताया जा रहा है कि जून के आखिर में ये गाड़ी देखने को मिलने वाली है। आखिर इसकी लांचिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक इस बात की कुछ जानकारी नहीं दी है। इसमें डिजाइन आपको पहले वाला ही मिलता है जबकि इसके अंदर जरूरी बदलाव किया गया जिसमें मोडिफाइड डैशबोर्ड और अपहॉस्ट्री देखने को मिलेगी।
फाइव स्पीड में आने वाली गियर बॉक्स भी दिया गया
वहीं इस गाड़ी के इंजन के लिए फाइव स्पीड में आने वाली गियर बॉक्स भी दिया गया है। यह गाड़ी 16 17 प्रति लीटर भी चलने वाली है। इसमें 3 सिलेंडर होने के बावजूद इस गाड़ी की गति को और भी ज्यादा तेज किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा नई महिंद्रा बोलेरो में इसके अलावा नई महिंद्रा बोलेरो में ABS, EBD, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसी चीजे भी बदली जाएगी।
अगर बात करे वर्तमान समय की बोलेरो की जिसका प्रयोग आप लोग करने वाले है उसमे 1.5 लीटर इंजन होने की सम्भावना बताई जा रही है जोकि 75 BHP और 210 NM का उच्च टार्क पैदा करता हैमहिंद्रा बोलेरो की क़ीमत ₹ 9.53 लाख से शुरू होती है और ₹ 10.48 लाख तक जाती है। बोलेरो 3 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। बोलेरो बेस मॉडल की कीमत डीज़ल में ₹ 9.53 लाख है।